Motorola लॉन्च करने वाला है कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला फोन, देखिए फीचर्स और...

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला फोन किसे पसंद नहीं है। वहीं आज के समय में इस तरह का फोन ढूंढना थोड़ा मुशकिल है पर असंभव नहीं। अगर आप भी ऐसे ही किसी फोन की तलाश में है तो खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
मोटोरोला ने भारत में एक नया G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। स्मार्टफोन Moto G Go के नाम से लॉन्च किया जा रहा है। इसे एक लो-बजट स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है पर इसकी कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं किया गया। आइए अब जानते हैं कि कम कीमत में ये स्मार्टफोन क्या-क्या फीचर्स ऑफर देने वाला है।
Moto G Go के बारे में कई लिक्स से पता चला है कि फोन में डिस्पले के चारों ओर काफी मोटे बेजल होंगे। मोटोरोला फोन को वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। और इसके अलावा मल्टी-टच डिस्प्ले में IPS LCD पैनल देखा जा सकता है। वहीं इसके वॉल्यूम और पावर बटन दाएं किनारे होंगे। इतना ही नहीं बायोमेट्रिक्स के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें AI फेस अनलॉक के लिए भी सपोर्ट मिलने की संभावना की जा रही है।
इसके अलावा फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में LED Flash भी दी गई है। वहीं ऊपर एक हेडफोन जैक भी दिया गया है और निचे किनारे पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन का बेस मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आता है। हालांकि फोन का डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर और बैटरी की डिटेल्स अभी सामने नहीं आ पाई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS