Jio, Airtel और Vi के निकले पसीने! ये कंपनी दे रही है 141 रुपये में 1 साल की वैधता समेत कई बेनिफिट्स

Jio, Airtel और Vi के निकले पसीने! ये कंपनी दे रही है 141 रुपये में 1 साल की वैधता समेत कई बेनिफिट्स
X
एयरटेल, रिलायंस जियो और वीआई जैसी प्रसिद्ध कंपनियों की छुट्टी करने के लिए एमटीएनएल ने सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। आइए इस प्लान में मिल रहे बेनिफिट्स बताते हैं...

टेलीकॉम की दुनिया में कई कंपनिया मौजूद हैं जो एक से एक प्लान ऑफर (Cheapest Plan) करती हैं। कंपनी की कोशिश रहती है कि वो अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest 1 Year Recharge Plans) के साथ कई बेनिफिट्स भी दे सके। एक दिन से लेकर 1 साल (1 Year Validity Plan) या उससे अधिक वैधता के साथ भी रिचार्ज ऑफर उपलब्ध होते हैं। आज हम आपके लिए जो एक खास ऑफर लेकर आए हैं वो इतना सस्ता है कि एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वीआई (Vi) जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के प्लान की छुट्टी हो गई है।

ये कंपनी देती है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

एमटीएमएल (MTNL) कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान दिए जा रहे हैं। ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान सालाना में उपलब्ध है। मात्र 150 रुपये से कम में एमटीएनएल 1 साल की वैधता का प्लान देता है। साथ ही हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।

ये है MTNL के सस्ते प्लान

एमटीएनएल का सबसे सस्ता प्लान 141 रुपये में मौजूद है। इसे 365 दिन यानी 1 साल की वैधता के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों शुरुआती 90 दिन यानी 3 महीने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ यूजर्स एमटीएनएल नेटर्वक पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 200 मिन्ट्स फ्री दिए जाते हैं जोकि अन्य नेटवर्क से कॉल करने के लिए है। मिनट्स खत्म होने पर 25 पैसा प्रति मिनट लगना शुरू हो जाएगा, जोकि 90 दिनों तक रहेगा। इन दिनों के पूरे हो जाने के बाद कस्टमर को हर सेकेंड का 0.02 पैसा चार्ज देना होगा।

MTNL के अलावा किसी के पास नहीं ऐसा प्लान

आपको बता दें किं एमटीएनएल का सबसे सस्ता प्लान 141 रुपये वाला प्लान और उसमें मिल रहे बेनिफिट्स की सुविधा, अन्य कंपनियों द्वारा नहीं दी जाती है। रिलायंस, वोडा आइडिया और एयरटेल कंपनियों के पास भी अभी तक कोई ऐसा सालाना वाला सस्ता प्लान नहीं है।

Tags

Next Story