दुनिया के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चे, आकाश और ईशा फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 सूची में हुए शामिल

दुनिया में टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार और देश के सबसे बडे उद्योगपति (Reliance Industries) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे-बेटी (Isha and Akash Ambani) ईशा और आकाश अंबानी को फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 लिस्ट में स्थान दिया गया है। दरअसल (Fortune List) फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 की टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, फाइनेंस, पॉलिटिक्स और मीडिया कैटेगिरी लिस्ट बनाई गई है। इसमें सभी अलग अलग कैटेगिरी में दुनिया भर की 40 वर्ष तक के टॉप और नामी हस्तियों को शामिल किया गया है। इसी 40 अंडर 40 टेक्नॉलोजी की कैटेगिरी में ईशा और आकाश अंबानी को जगह दी गई है।
दरअसल, मुकेश अंबानी के जुड़वा बेटे और बेटी को फॉर्च्यून ने अपनी 40 अंडर 40 की लिस्ट में शामिल किया है। इस पर फॉर्च्यून का कहना है कि ईशा और आकाश ने जियो को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इन दोनों ने ही (Facebook) फेसबुक के साथ 9.99% हिस्सेदारी के लिए 5.7 बिलियन डॉलर मेगा डील को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके साथ ही गूगल, क्वालकॉम और इंटेल जैसी कंपनियों को रिलायंस के साथ जोड़ने और उनसे निवेश प्राप्त करने का काम भी इन्हीं की लीडरशिप में पूरा किया गया है। 40 से भी काफी कम उम्र के आकाश ने 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री लेकर अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया था।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 1 साल बाद जियो को ज्वाइन किया। ईशा ने येल, स्टैनफोर्ड जैसे संस्थानों में पढ़ाई की है। इसके साथ ही फॉर्च्यून ने जियोमार्ट को लॉन्च करने में आकाश और ईशा की भूमिका की बहुत ही प्रशंसा की है। साथ ही मई महीने में ही रिलायंस ने जियोमार्ट को लॉन्च किया था। आज देश के ज्यादातर हिस्सों में (JioMart) जियोमार्ट पर हर दिन करीब 4 लाख ऑर्डर बुक हो रहे हैं। भारत में तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स मार्किट में रिलायंस अब दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट के लिए चुनौती पेश कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS