Multibagger Stock: निवेशकों को बंपर फायदा! 6 रुपये का शेयर 188 रुपये का हुआ, 3 हजार फीसदी से भी ज्यादा का मिला रिटर्न

Multibagger Stock: निवेशकों को बंपर फायदा! 6 रुपये का शेयर 188 रुपये का हुआ, 3 हजार फीसदी से भी ज्यादा का मिला रिटर्न
X
मल्टीबैगर शेयर्स की सूची (Multibaggar Share List) में साल 2021 में मिड कैप (Mid cap), स्मॉल-कैप (small-cap), पेनी स्टॉक (Penny Stocks) समेत लार्ज कैप डोमेन (Large Cap Domain) तक के शेयर्स शामिल है।

बीते एक वर्ष में कई शेयर्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को 100 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा करवाया है। मल्टीबैगर शेयर्स की सूची (Multibaggar Share List) में साल 2021 में मिड कैप (Mid cap), स्मॉल-कैप (small-cap), पेनी स्टॉक (Penny Stocks) समेत लार्ज कैप डोमेन (Large Cap Domain) तक के शेयर्स शामिल है।मल्टीबैगर पेनी शेयर्स (MultiBeggar Penny Share) में से एक JITF इंफ्रा लॉजिक्स शेयर है, जिसने बीते एक साल में अपने शेयरधारकों (Shareholders) को 100 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिया है।

बता दें कि JITF इंफ्रा लॉजिक्स का प्रति शेयर 6.05 रुपये से बढ़कर 188 प्रति शेयर पहुंच गया है। ऐसे में पिछले एक साल में शेयरहोल्डर्स को 3 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया है।

पिछले साल से मुनाफे का सौदा

JITF इंफ्रा लॉजिक्स शेयर में अगर किसी शेयरधारकों ने 1 महीने पहले एक लाख का निवेश किया तो आज वो 72,000 का हो गया है। वहीं, अगर किसी निवेशकर्ता ने पिछले साल यानी 2021 में 12.80 रुपये का एक लाख शेयर खरीदा था तो आज उसके पास 31 लाख हो गए होंगे।

JITF इंफ्रा लॉजिक्स की कीमत का इतिहास

पिछले एक महीने में मल्टीबैग पेनी स्टॉक के शेयर के कीमत का इतिहास अगर देखा जाए तो JITF के शेयर में गिरावट आई, जोकि 261.50 से गिरकर 187.95 प्रति शेयर हो गए। अगर बीते 6 महीनों का मल्टीबैग पेनी स्टॉक का इतिहास देखा जाए तो इसका प्रति शेयर 11.85 से 187.95 रुपये तक बढ़ गया था। साल दर साल से अब तक का देखें तो 1370 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। 12.80 से 187.95 रुपये प्रति शेयर हो गया है। वहीं, पिछले साल में ये शेयर 3000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया है। ये शेयर 6.05 रुपये से 187.95 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

Tags

Next Story