क्या आप भी एक App से हैंडल करना चाहते हैं Multiple Instagram Account? तो बस फॉलो करें ये Steps...

क्या आप भी एक App से हैंडल करना चाहते हैं Multiple Instagram Account? तो बस फॉलो करें ये Steps...
X
Multiple Instagram Account from one App: इंस्टाग्राम पर एक खास फीचर आया है। जिसके जरिए आप एक ही डिवाइस से मल्टीपल Instagram अकाउंट मैनेज कर सकते हैं, आइए आपको इसे सेट करने का आसान प्रोसेस बताते हैं...

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर ज्यादातर यूजर्स इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में इस ऐप की मांग भी लोगों के बीच बढ़ती ही जा रही है। इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनली, प्रोफेशनली और बिजनेस या प्रमोटर के तौर भी किया जा रहा है। कई यूजर्स हैं जो अपने प्रोडक्ट्स को इंटा पर अकाउंट (Insta Account) बना सेल करते हैं। जबकि, कुछ यूजर्स यहां अपना टेलेंट दिखाते नजर आते हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो एक ही ऐप के साथ दो अकाउंट (Instagram multiple accounts) का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो इंस्टाग्राम (How to Create Instagram Account) पर एक साथ दो अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप दो अकाउंट को यूज कर सकें।

एक फोन से 5 अकाउंट हैंडल करने की परमीशन

इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपने फोन से 5 अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं। इनमें 1 पर्सनल, 1 ऑफीशियल समेत 3 अन्य अकाउंट हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कोई भी यूजर सिर्फ 1 इंटा अकाउंट ऑपरेट कर सकता था। वहीं, अब 5 अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम पर मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे सेट कर सकते हैं...

मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे करें सेट

  1. अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन कर लें।
  2. इसके बाद नीचे दाएं ओर DP पर क्लिक कर प्रोफाइल पर जाएं।
  3. यहां ऊपर की तरह राइट साइड में तीन डॉट होंगे, उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉलिंग कर Add Account को सेलेक्ट करें।
  5. यहां अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें।
  6. आप चाहें तो फेसबुक से भी लॉगइन कर सकते है।
  7. कैसे करें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर स्विच
  8. लॉगइन करने के बाद प्रोफाइल पेज ओपन करें।
  9. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में यूजर नेम पर टैप करें।
  10. इसके बाद जिस अकाउंट का आप यूज करना चाहते उसे सेलेक्ट कर लें।

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप इजली इंस्टाग्राम ऐप पर मल्टीपल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags

Next Story