Mutual Fund में बढ़ी निवेशकों की इतनी संख्या, तेजी से बढ़ा लोन कोषों का आकर्षण

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन खुलते ही एक बार चीजे फिर से पटरी पर लौटना शुरू हो गई है। इसबीच ही (Mutual Fund) म्यूचुअल फंड उद्योग की तरफ भी निवेशकों रुझान बढ रहा है। यही वजह है कि जुलाई माह में म्यूचुअल फंड में (Account Open) खाता खुलवाने वालों की संख्या में 5.6 लाख की वृद्धि हुई है। जिसके साथ कुल निवेशक खातों की संख्या बढ़कर 9.2 करोड़ हो गई है। इस बढ़ोतरी में मुख्य रूप से ऋण योजनाओं का योगदान रहा है। इससे पहले जून में उद्योग ने पांच लाख नए खातों को जोड़ा था।
दरअसल, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार, 45 म्यूचु्अल फंड कंपनियों (Mutual Fund Account) के खातों की संख्या बढ़कर 9.21 करोड़ हो गई, जो जून के अंत में 9.15 करोड़ थी। इसमें 5.63 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कुल नए खातों में चार लाख से ज्यादा डेट कोषों में जोड़े गये हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि खातों की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं हुए।
इसके साथ ही वे म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों के बारे में अच्छी तरह समझते हैं। इस क्षेत्र ने मई में 6.13 लाख (Investors Account) निवेशक खाते, अप्रैल में 6.82 लाख निवेशक खाते और मार्च में 9.1 लाख निवेशक खाते जोड़े। गौरतलब है कि एक निवेशक के पास कई निवेशक खाते हो सकते हैं। मॉर्निंगस्टार इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि मार्च के महीने में बाजार में हुई तेज गिरावट ने निवेशकों को इक्विटी बाजारों में निवेश करने का एक अच्छा आधार दिया। ऐसे में संभव है कि कई नए निवेशकों ने इसे म्यूचुअल फंड के जरिए बाजार में निवेश करने का एक सही समय पाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS