Myntra End of Reason Sale : गर्मी के इस मौसम में बाहर क्यों जाना जब घर बैठे मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट, अभी ऑर्डर कर उठाएं लाभ

Myntra End of Reason Sale : गर्मी के इस मौसम में बाहर क्यों जाना जब घर बैठे मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट, अभी ऑर्डर कर उठाएं लाभ
X
हाल ही में Myntra ने अपनी मोस्ट अवेटेड Myntra End Of Reason Sale चालू की हुई है। इस सेल में आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। यह सेल तीन जुलाई से चालू है जो 8 जुलाई तक चलेगी।

नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में जो तबाही मचाई हुई है उसे भुला पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इस घातक बीमारी की वजह से फैली महामारी ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं। वहीं खासकर मार्किट्स पर तो इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज सबसे अधिक बढ़ा है और इसका क्रेज बढ़े भी क्यों ना क्योंकि लोगों की अपनी जरूरत का सामान घर बैठे वो भी डिस्काउंट के साथ जा मिल रहा है। सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां समय-समय पर सेल निकालती रहती हैं जिसमें आप अपनी पसंद का सामान घर बैठे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हाल ही में Myntra ने अपनी मोस्ट अवेटेड Myntra End Of Reason Sale चालू की हुई है। इस सेल में आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। यह सेल तीन जुलाई से चालू है जो 8 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में आपको महंगी-महंगी चीजों पर भारी छूट दी जाएगी, तो चलिए आपको बताते हैं आप किन चीजों पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं...

इन चीजों पर मिल रही भारी छूट

Myntra End Of Reason Sale का यह 14वां सीजन है। इसमें ग्राहक अपने मनपसंद की कई सारी चीजें खरीद सकते हैं। जिसमें 50 से 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कंपनी कपड़ों के साथ ही एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर, घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स की हजारों चीजों पर भी भारी छूट जी जा रही है।

कपड़ों की बिग रेंज

Myntra की सबसे खास बात यह है कि यहां बड़े से बड़े ब्रांड से लेकर घरेलू मार्केट तक के सभी कपड़े मिल जाते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां कपड़ों के ढेरों ऑप्शन होते हैं। बता दें कि इस सेल में बच्चों के लिए 500 ब्रांड में 90 हजार से ज्यादा ऑप्शंस मौजूद है। वहीं, Sports और Western Wear के ढाई हजार से ज्यादा ब्रांड आपको ऑप्शंस में मिल जाएंगे। साथ ही Fashion और Beauty Products की रेंज में कम से कम 500 ब्रांड मौजूद है। इसी के साथ ही मिंत्रा फैशन ब्रांड ड्रेस ब्यूटी और Footwear में 75 हजार से ज्यादा ऑप्शन ग्राहकों को दिए जा रहे है।

Tags

Next Story