Job Offers: त्योहारी सीजन में Myntra ने खोला नौकरी का पिटारा, 16000 बेरोजगारों को करेगा भर्ती

देश में हर साल फेस्टिवल सीजन (festival season) आने के साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) के कारोबार में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिलता है। बिक्री बढ़ने से कंपनी कर्मचारियों की हायरिंग भी करती है। पिछले साल की तरह इस साल भी भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मिंत्रा (Myntra) ने त्योहारों के सीजन में 16 हजार नौकरियां निकालने की घोषणा की हैं। इन नौकरियों में डिलीवरी से लेकर मैनेजमेंट तक के पदों में भर्ती की जाएगी।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन फैशन शाखा मिंत्रा (Myntra) त्योहारों के समय में 16,000 पदों पर नौकरियां निकाल रही हैं। Myntra कंपनी के HR नूपुर नागपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, कंपनी की ओर से 16 हजार में से 10 हजार डायरेक्ट भर्तियां की जाएंगी। इनमें से कॉल सेंटर के लिए 1000 कर्मचारियों का चयन किया जाएगा। साथ ही 6,000 नौकरियां इन डायरेक्ट भर्ती के रूप में दी जाएगी। कई रिपोर्ट्स में कहना है कि मिंत्रा की ओर से अधिकतर कर्मचारियों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएगी। जबकि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के अधिकतर कर्मचारियों कंपनी के साथ आगे भी काम करते रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी मिंत्रा कंपनी की ओर से 11,000 लोगों को नौकरी में रखा गया था। 11 हजार में से 7000 डायरेक्ट भर्तियां हुई थी।
इन विभागों में होंगी भर्तियां
त्योहारों के सीजन में ई-कॉमर्स, रिटेल और लॉजिस्टिक्स फर्म के कारोबार में काफी अधिक उछाल देखने को मिलता है, यही कारण है कि Myntra भी नए कर्मचारियों की जॉइनिंग करवा रही है। कुछ दिन पहले ही मिंत्रा कंपनी ने बिग फैशन फेस्टिवल (Big Fashion Festival sale) की भी घोषणा कर दी है। मिंत्रा 16,000 कर्मचारियों के लिए सॉर्टिंग, पैकिंग, पिकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, डिलीवरी, रिटर्न इंस्पेक्शन और कार्गो फ्लीट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में नौकरियां निकालेगी। रिपोर्ट की मानें तो इस त्योहार के सीजन में इन भर्तियों में से करीब 2500 महिलाएं और 300 से अधिक दिव्यांगों को वेयरहाउस टीम में नौकरी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS