Petrol-Diesel की चिंता छोड़ अब इस इलेक्ट्रिक साइकिल का लें मजा, मात्र 1 रुपये में चलेगी 10 किलोमीटर

नई दिल्ली। देश में इन दिनों बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। लगभग हर चीज पर महंगाई की मार से हाहाकार मचा हुआ है। खासकर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो तेल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हुए हैं। ऐसे में गाड़ी चलाना अब हर किसी के बस की बात नहीं रह गया है। इस महंगाई भरे दौर में अगर आपकी जेब भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें झेलने के लायक नहीं है तो घबराएं नहीं हमारे पास आपके लिए राहतभरी खबर है। दरअसल नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने हाल ही में लॉन्च की गई 100 फीसदी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल गरूड़ और ज़िप्पी (Electric Cycle garuda and Zippy) की होम डिलीवरी (Home Delivery) 15 अगस्त से शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके बाद अब ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स की कीमत क्रमशः 31,999 और 33,499 रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि पहले चरण मे देश भर में ऑनलाइन प्री-बुकिंग (Online Pre Booking) 2 जुलाई से 11 जुलाई 2021 के बीच की जाएगी।
कैसे करें साइकिल की बुकिंग
अगर आप इस बाइक का लंबे समय से इंतिजार कर रहे हैं और जल्दी ही इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट नाहक मोटर्स डॉट इको (Nahakmotors.eco) पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी और इसके बाद आप आसानी से मात्र 2,999 रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकेंगे। बता दें कि इन बाइक्स के लिए कंपनी Delivery Details 13 जुलाई से साझा करेगी और इसकी Home Delivery अगले महीने 13 अगस्त से शुरू की जाएगी।
जलवायु को ध्यान में रखते हुए किया गया डिजाइन
Nahak Motors ने इन ई-साइकिल्स को खासतौर पर भारतीय जलवायु (Indian Climate) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। ई-साइकिल्स की Battery तकरीबन 2 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद यह 10 पैसे में 1 किलोमीटर यानी 1 रुपये में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे नियमित पावर सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। ये ई-साइकिल्स मिक्स्ड आयरन फ्रेम के साथ आएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS