कल से बदल जाएगा लक्ष्मी विलास बैंक का नाम, जानिए ग्राहकों और कर्मचारियों पर क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली। पिछले काफ समय से नकदी संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक का कल से नाम बदल जाएगा। आरबीआई ने इस बैंक का विलय करने की घोषणा कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लक्ष्मी विलास बैंक पर पहले ही कई पाबंदियां लगाईं हुई थीं। इसके तुरंत बाद उसके डीबीएस बैंक में विलय की घोषणा कर दी। बता दें कि कैबिनेट ने 25 नवंबर 2020 को आरबीआई के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी थी। अब ये विलय 27 नवंबर यानी कल से लागू हो जाएगा। इसके साथ ही लक्ष्मी विलास बैंक का नाम बदलकर डीबीएस बैंक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद केंद्रीय बैंक की ओर से लक्ष्मी विलास बैंक पर लगाया गया मोरेटोरियम भी हटा दिया जाएगा।
ग्राहकों और कर्मचारियों का क्या होगा?
लक्ष्मी विलास बैंक से पहले रिजर्व बैंक ने यस बैंक और पीएमसी बैंक पर भी कई तरह की रोक लगाई थीं। लेकिन, यह पहली बार है कि केंद्रीय बैंक ने किसी भारतीय बैंक को संकट से उबारने के लिए विदेशी बैंक में विलय का फैसला लिया हो। अब सवाल ये उठता है कि एलवीएस का नाम बदलने के बाद बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों का क्या होगा। कैबिनेट में लिए गए फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंक के 20 लाख ग्राहकों को राहत मिलेगी। वे शुक्रवार से अपने खातों को डीबीएस बैंक इंडिया के ग्राहकों के तौर पर ऑपरेट कर सकेंगे। बेलआउट पैकेज के तहत लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा। अगर वे बैंक में अपना पैसा रखना चाहें तो भी सुरक्षित रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS