Gautam Adani बन जाएंगे NDTV के मालिक! 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए इस दिन लॉन्च होगा ओपन ऑफर

Adani NDTV Offer: अडानी समूह (Adani Group) एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने की तैयारी में एक बार फिर से जुट गया है। NDTV मीडिया फर्म में अपनी 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर के दिन ओपन ऑफर (open offer) लेकर आने वाली है। अडानी समूह इस ओपन ऑफर के जरिए 1.67 करोड़ शेयर खरीदने की तैयारी में है। इस ऑफर के लॉन्च की पूरी जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) नाम की कंपनी के पास रहेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप अपने ओपन ऑफर के जरिए 26 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए जाएगा। इसके लिए प्रति शेयर की कीमत 294 रुपए तय की गई है। अगर 294 रुपए के हिसाब से ओपन ऑफर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है तो इस ओपन ऑफर की कीमत 492.81 करोड़ रुपए होगी। गौरतलब है की 23 अगस्त के दिन अडानी ग्रुप ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) कंपनी के जरिए NDTV में 29.18% हिस्सेदारी अपने पास कर ली थी। VCPL के पास RRPR (राधिका रॉय, प्रणय रॉय) होल्डिंग में 99.99% हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी को अपने नाम करने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियां (VCPL, AMG मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज) एनडीटीवी में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लेकर 17 अक्टूबर को आ रही है। ओपन ऑफर को कंपनी 1 नंबर तक क्लोज कर देगी।
अडानी समूह के ओपन ऑफर को रोका जाए: NDTV
अडानी ग्रुप के शेयर में हिस्सेदारी के बाद एनडीटीवी की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि 27 नवंबर, 2020 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एनडीटीवी के मालिक प्रणय और राधिका रॉय पर प्रतिभूति बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी। यह रोक 26 नवंबर 2022 तक खत्म होगी और तब तक अडानी ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5% हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकता है। वहीं एनडीटीवी ने कहा कि अडानी समूह के ओपन ऑफर को रोका जाए। एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR को पास कंपनी की कुल 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। NDTV में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राधिका रॉय और प्रणय रॉय के पास 32.26% हैं। लेकिन अगर अडानी ग्रुप का ऑफर सबसक्राइब हो जाता है तो उनके पास एनडीटीवी की कुल 55% हिस्सेदारी हो जाएगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS