NDTV Share Price: अडानी की एंट्री के बाद एनडीटीवी के शेयर में लगा अपर सर्किट, तेजी से बढ़ी खरीदारों की डिमांड

अडानी ग्रुप (Adani Group) के द्वारा एनडीटीवी मीडिया समूह (NDTV) के अधिग्रहण की तैयारी की खबर आने के बाद इस कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह बाजार खुलते ही NDTV के शेयरों पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया है। एनएसई (NSE) पर इस समय केवल खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। एनएसई (NSE) पर इसका रेट 388.20 रुपये है। NDTV के शेयर मंगलवार को बीएसई (BSE) में 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 366.20 रुपये पर बंद हुए थे। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 300 फीदसी से अधिक की वृद्धि हुई है।
अडानी ग्रुप की मीडिया जगत में एंट्री
अडानी समूह बीते कुछ महीनों से मीडिया जगत में एंट्री करना चाहता था। इसके साथ ही सितंबर में समूह ने अपनी मीडिया कंपनी अडानी मीडिया वेंचर्स का नेतृत्व करने के लिए पत्रकार संजय पुगलिया की नियुक्ति भी की थी। एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय पुगलिया का कहना है कि यह अधिग्रहण नए जमाने के मीडिया का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कंपनी के लक्ष्य की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
वहीं अडानी समूह ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह बताया था कि अडानी मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एएमवीएल) ने एनडीटीवी में 29 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीद ली है। अडानी ग्रुप ने ये भी कहा कि एनडीटीवी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए भी वह ओपन ऑफर की पेशकश करेगा। अधिग्रहण के बारे में अडानी ग्रुप ने विस्तार से जानकारी दी।
आपको बता दें कि वीसीपीएल के आरआरपीआरएच में 'वारंट' है। इसके तहत कंपनी के पास इस वारंट को 99.9 फीसदी की हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार है। वीसीपीएल ने इस अधिकार का इस्तेमाल कर आरआरपीआरएच में 99.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। आरआरपीआरएच एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है और इसकी समाचार कंपनी में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS