पत्नी के लिए ये स्कीम है बेहद शानदार केवल 5 हजार के निवेश से होगा 1 करोड़ से भी ज्यादा का फायदा!

ऐसा कहा जाता है कि आज जी लो कल किसने देखा है, लेकिन हमारा मानना है कि इस महंगाई के दौर में आज के साथ कल भी देखना बेहद जरूरी है। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कल की चिंता में आज तनाव में जीएं बल्कि हम कहना चाहते हैं कि भविष्य को आर्थिक मजबूत देने के लिए ऐसी जगह निवेश करें जो आपको तगड़ा मुनाफा दे सके। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी पत्नी एक हाउस वाइफ है तो उनके लिए आप एक शानदार प्लान में निवेश कर सकते हैं। इससे भविष्य में आपको या आपकी पत्नी को पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
New Pension System
ये एक नई पेंशन प्रणाली (New Pension System) है, जिसमें पति के नाम पर खाता खोला जा सकता है। जब आपकी पत्नी की उम्र 60 साल हो जाएगी तो उन्हें एकमुश्तक रकम दी जाती है। इसके अलावा रेगुलर इनकम भी दी जाती है। इस खाते में निवेश करने के साथ आप हर महीने पेंशन के तौर पर दी जाने वाली रकम भी तय कर सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
कितने रुपये में खुलवा सकते हैं NPS अकाउंट?
NPS खाते को आप कम से कम 1000 रुपये में खुलवा सकते हैं। इस रकम को आप अपनी सुविधानुसार प्रति माह या सालाना जमा कर सकते हैं। पत्नी की उम्र 60 साल की होने पर ये खाता मैच्योर हो जाता है। एनपीएस के नए नियम के मुताबिक पत्नी की उम्र को 60 की जगह 65 साल करवाया जा सकता है। ऐसे में 65 की उम्र पर अकाउंट मैच्योर हो जाएगा।
New Pension System Calculator
समझने के लिए आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आपने 5 हजार रुपये का प्रतिमाह निवेश करने के लिए NPS खाता खुलवाया है। 30 साल बाद जब आपकी पत्नी की उम्र जब 60 साल की हो जाएगी की तो अकाउंट मैच्योर होने पर उनके खाते में 1.12 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। इस रकम में सालाना 10 प्रतिशत मिलने वाला रिटर्न भी शामिल होगा। कुल रकम में से करीब 45 लाख रुपये मैच्योरिटी पर मिल जाएंगे। जबकि, बाकी बजी रकम पेंशन के तौर पर आजीवन मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS