काम की खबर: आज से लागू हुए आपसे जुड़े ये 10 नियम, अनदेखी पड़ेगी भारी

Rules Change from 1 January 2023: आज से नववर्ष 2023 (New Year 2023) की शुरुआत हो गई है। नए साल की शुरुआत होने के साथ ही कई नियम लागू और कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। ऐसे नियम जो आपकी आर्थिक, सामाजिक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ें हैं, इस खबर में पढ़िये। हम आपको आज से लागू दस नियमों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 जनवरी 2023 से कई भारतीय बैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान पर अपने रिवार्ड पॉइंट सिस्टम लागू करने जा रहे हैं। हर बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते हैं, तो आपके रिवार्ड पॉइंट्स के वॉलेट में कुछ प्रतिशत पॉइंट डेबिट हो जाते हैं, जिसे आप बाद में रिडीम कर और कोई वस्तु खरीदने या रिचार्ज करने जैसे उपयोग कर सकते हैं।
बीमा पॉलिसी के लिए केवाईसी अनिवार्य
IRDAI ने आज 1 जनवरी 2023 से सभी बीमा पॉलिसियों के लिए 1 जनवरी 2023 से नो-योर-कस्टमर (KYC) अनिवार्य कर दिया है। बीमाकर्ताओं के लिए पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसी धारक से केवाईसी दस्तावेज एकत्र करना अनिवार्य है।
हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
1 जनवरी 2023 से वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और कलर-कोडेड स्टिकर लगाना अनिवार्य है। मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अनुसार, HSRP और रंगीन स्टिकर के बिना पकड़े गए वाहन पर 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। दोपहिया वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 365 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक निर्धारित की गई है।
बैंक लॉकर नियम
आरबीआई ने बैंक लॉकर नियमों में संशोधन किया है, जिसमें ग्राहकों को लॉकर एग्रीमेंट प्रदान करना शामिल हैं। नियम आज 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक के संशोधित निर्देश अधिसूचना के अनुसार, बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके लॉकर समझौतों में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल नहीं हैं। इसके बाद लॉकर को लेकर बैंकों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
बचत योजना के ब्याज दरों में वृद्धि
सरकार ने पहले कई छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि करने की घोषणा की, जिनमें अधिकांश डाकघर बचत योजनाएं और वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना 110 bps तक थी। सरकार ने जनवरी से मार्च 2023 तक चौथी तिमाही के लिए एक साल की फिक्स डिपोजिट, पांच साल की FD, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना, NSC, PPF और KVP पर ब्याज बढ़ाया है।
GST के नियम
1 जनवरी से जीएसटी के नियम भी बदल जाएंगे। 5 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए अब ई-चालान जनरेट करना जरूरी होगा।
मोबाइल के नियम
इसके अलावा पहली तारीख से हर फोन निर्माता और उसकी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
NPS आंशिक निकासी नियम
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने NPS निकासी को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, मुताबिक सरकारी क्षेत्र के सभी ग्राहक (केंद्र, राज्य और केंद्रीय स्वायत्त निकाय) अब एनपीएस आंशिक निकासी के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसे केवल नोडल अधिकारी को जमा करना होगा।
LPG सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने साल के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ गए हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में बदलाव नहीं किया गया है और वे अपनी मौजूदा कीमतों पर ही बेचेंगे।
वाहन के बढ़े दाम
नए साल से वाहनों के रेट बढ़ गए हैं। Maruti Suzuki, Hyundai Motor, Tata Motors, Mercedes-Benz, Audi, Renault, Kia India और MG Motor 1 जनवरी 2023 से वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS