New Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
X
नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव होते हैं, जिनका सीधा असर आप और हम पर पड़ता है। इस खबर में 1 दिसंबर 2022 से होने वाले बदलावों के बारे में पढ़िए।

New rules from 1st December 2022: कुछ ही दिनों के बाद साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव होते हैं, जिनका सीधा असर आप और हम पर पड़ता है। 1 दिसंबर 2022 से फाइनेंशियल बदलावों (financial changes from 1 December 2022) के साथ ही कुछ नए नियम (New Rules ) लागू होंगे। आगे खबर में इन बदलावों के बारे में विस्तार...

LPG सिलेंडर के कीमतों में होगा बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर एलपीजी के नए रेट जारी किए जाते हैं। ऐसे में 1 दिसंबर के दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव आ सकता है। नवंबर के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट कम किए गए थे, जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहे। इस महीने घरेलू सिलेंडर एलपीजी के रेट भी चेंज हो सकते हैं।

CNG-PNG के दाम

गैस सिलेंडर की तरह ही महीने नए महीने की शुरुआत में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली तारीख या फिर पहले हफ्ते में सीएनजी-पीएनजी के नए रेट जारी करती है। बीते कुछ महीनों में दिल्ली एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी रेट बढ़े थे।

पेंशनधारकों को लाइफ सर्टिफिकेट

केंद्र और राज्य सरकार की पेंशन योजना के लाभार्थियों को सालाना सर्टिफिकेट जमा करना होता है। इसके लिए पेंशनधारकों के पास 30 नवंबर तक का समय है। संबंधित लोग अपने नजदीकी बैंक शाखा या ऑनलाइन माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। पेंशनर्स को अगले तीन दिन के भीतर यह काम निपटाना होगा। ताकि उनकी पेंशन न रूके। सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर पेंशन मिलने में परेशानी हो सकती है।

ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव

दिसंबर के महीने में सर्दी बढ़ने से कोहरा अधिक लगने लगता है, जिसके चलते ट्रेनों के आवागमन में परेशानी आने लगती है। कई बार ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा जाता है। ऐसे में संभव है कि भारतीय रेलवे ट्रेनों की नई समय सारणी जारी करेगा।

एटीएम से पैसे निकालने का बदलेगा तरीका

दिसंबर की शुरुआत होने के साथ ही एटीएम से पैसे निकालने का प्रोसेस भी बदल सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक अपने एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव करेगा। नए प्रोसेस के तहत एटीएम में कार्ड लगाते ही एक ओटीपी आएगा और उसे दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही पैसा निकलेगा।

Tags

Next Story