New Year 2021 : साल 2021 में 56 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर, जानिए किस-किस दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। मुश्किलों भरा रहा साल 2020 खत्म होने वाला है। पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले इस साल की मायूस कर देने वाली यादें सदियों तक याद की जाएंगी। वहीं आने वाले साल 2021 से बेहतरी की उम्मीदें की जा रही हैं। आने वाले साल में अगर आपका कोई बड़ा प्लान है जैसे शादी, नए बिजनेस का प्लान या बैंकों से संबंधित जरूरी कार्य तो यह खबर बहुत जरूरी है। आरबीआई (RBI) ने साल 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें बैंक कब कब बंद रहेंगे इसकी पूरी जानकारी दी गई है। नए साल में छुट्टियों के मुताबिक़, 56 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2021 में बैंकों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक़, पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट आ गयी है। आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, छुट्टियां राज्यों के अनुसार तय की गई हैं। यानी कुछ छुट्टियां तो देशभर के बैंकों पर लागू की जाएंगी तो वहीं कुछ छुट्टियां अलग अलग राज्यों के लिए होंगी। इसके अलावा बैंक रविवार को बंद रहते हैं, उनमे मिला कर आरबीआई के नियमों के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेंगे।
जनवरी 2021
* 1 जनवरी (january), शुक्रवार – नए साल का दिन
* 2 जनवरी (january), शनिवार – न्यू ईयर हॉलिडे
* 9 जनवरी (january), दूसरा शनिवार
* 11 जनवरी (january), सोमवार – मिशनरी डे
* 14 जनवरी (january), गुरुवार – मकर संक्रांति और पोंगल
* 15 जनवरी (january) को तिरुवल्लुवर डे के चलते कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होगी
* 23 जनवरी (january), चौथा शनिवार
* 26 जनवरी (january), मंगलवार – गणतंत्र दिवस फरवरी
फरवरी 2021
* 13 फरवरी (February), दूसरा शनिवार
* 16 फरवरी (February), मंगलवार – वसंत पंचमी
* 27 फरवरी (February), चौथा शनिवार – गुरु रविदास जयंती
मार्च 2021
* 11 मार्च (March), गुरुवार – महाशिवरात्रि
* 13 मार्च (March), दूसरा शनिवार
* 27 मार्च (March), चौथा शनिवार
* 29 मार्च(March), सोमवार – होली
अप्रैल 2021
* 2 अप्रैल (April), शुक्रवार – गुड फ्राइडे
* 8 अप्रैल (April), गुरुवार – बुद्घ पूर्णिमा
* 10 अप्रैल (April), दूसरा शनिवार
* 14 अप्रैल (April), गुरुवार – बैसाखी और डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती
* 21 अप्रैल (April), बुधवार – राम नवमी
* 24 अप्रैल (April), चौथा शनिवार
* 25 अप्रैल (April), रविवार – महावीर जयंती
मई 2021
* 1 मई (May), शनिवार- मई डे या लेबर डे
* 8 मई (May), दूसरा शनिवार
* 12 मई (May), बुधवार – ईद-उल-फितर
* 22 मई (May), दूसरा शनिवार
जून 2021
* 12 जून (June), दूसरा शनिवार
* 26 जून (June), चौथा शनिवार
जुलाई 2021
* 10 जुलाई (July), दूसरा शनिवार
* 20 जुलाई (July), मंगलवार – बकरीद/ ईद-अल-अदहा
* 24 जुलाई (July), चौथा शनिवार
अगस्त 2021
* 10 अगस्त (August), मंगलवार- मोहर्रम
* 14 अगस्त (August), दूसरा शनिवार
* 15 अगस्त (August), रविवार – स्वतंत्रता दिवस
* 22 अगस्त (August), रविवार – रक्षाबंधन
* 28 अगस्त (August), चौथा शनिवार
* 30 अगस्त (August), सोमवार – जन्माष्टमी
सितंबर 2021
* 10 सितंबर (September), शुक्रवार – गणेश चतुर्थी
* 11 सितंबर (September), शनिवार – दूसरा शनिवार
* 25 सितंबर (September), शनिवार – चौथा शनिवार
अक्टूबर 2021
* 2 अक्टूबर (October), शनिवार – गांधी जयंती
* 9 अक्टूबर (October), दूसरा शनिवार
* 13 अक्टूबर (October), बुधवार – महा अष्टमी
* 14 अक्टूबर (October), गुरुवार – महा नवमी
* 15 अक्टूबर (October), शुक्रवार – दशहरा
* 18 अक्टूबर (October), सोमवार – ईद-ए-मिलान
* 23 अक्टूबर (October), चौथा शनिवार
नवंबर 2021
* 4 नवंबर (November), गुरुवार – दिवाली
* 6 नवंबर (November), शनिवार – भाईदूज
* 13 नवंबर (November), – दूसरा शनिवार
* 15 नवंबर (November), सोमवार – दिपावली हॉलीडे
* 19 नवंबर (November), शुक्रवार – गुरुनानक जयंती
* 27 नवंबर (November)– चौथा शनिवार
दिसंबर 2021
* 11 दिसंबर (December)– दूसरा शनिवार
* 25 दिसंबर (December)– चौथा शनिवार और क्रिस्मस डे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS