शेयर बाजार से कमाई करने का शानदार मौका, निरमा ग्रुप ला रही पांच हजार करोड़ रुपये का IPO, मार्किट में बड़ा धमाल करने की तैयार

नई दिल्ली। अगर आप बहुत कम वक्त में पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो हम आपको एक आसान सा तीका बताने जा रहे हैं। शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करने वालों के लिए कमाई का एक खास अवसर मिलने वाला है। निरमा ग्रुप (Nirma Group) एक बार फिर पूंजी बाजार में उतरने जा रहा है। निरमा लिमिटेड को (Nirma Limited) स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchange) से डिलिस्ट करवाने के नौ साल बाद अहमदाबाद स्थिति निरमा समूह की सीमेंट इकाई नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas Corporation Ltd) आईपीओ (IPO) के जरिए पांच हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने का इरादा रखती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्टस ( DRHP) दाखिल कर दिया है। अगर नुवोको अपना आईपीओ लाती है तो यह चौदह साल बाद पूंजी बाजार में किसी सीमेंट कंपनी की लिस्टिंग होगी। इससे पहले 2007 में बर्नपुर सीमेंट की लिस्टिंग हुई थी।
उद्योगपति करसनभाई पटेल की है कंपनी
बता दें कि यह कंपनी अरबपति उद्योगपति करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel) द्वारा स्थापित निरमा ग्रुप (Nirma Group) की है, जो कि अपने प्रतिष्ठित डिटर्जेंट ब्रांड के कारण घर-घर में मशहूर हैं। Nuvoco Vistas निरमा कंपनी की सीमेंट यूनिट कंपनी है। इसी के साथ स्टॉक एक्सचेंज में 14 साल बाद कोई सीमेंट कंपनी लिस्ट हो रही है। यानी कंपनी मार्केट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं।
9 साल पहले निरमा को डिलिस्ट कर दिया गया था
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंजों (Stock exchanges) से निरमा लिमिटेड को हटाए जाने के नौ साल बाद अहमदाबाद स्थित समूह की सीमेंट शाखा नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने IPO के लिए SEBI के पास DRHP दायर किया है। दायर DRHP के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
40 हजार करोड़ रुपए है वैल्यूएशन
इस समय कंपनी का वैल्यूएशन 40 हजार करोड़ रुपए का है। चूंकि लंबे समय बाद सीमेंट कंपनी का आईपीओ आ रहा है, इसलिए इसे अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। हालांकि बाजार में पहले से ही आधा दर्जन सीमेंट कंपनियां लिस्ट हैं। नुवोको पर करीबन 4,463 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके आईपीओ के मर्चेंट बैंकर के रूप में ICICI Securities, Axis Capital, जेपी मोर्गन (JP Morgan), एचएसबीसी सिक्योरिटीज (HSBC Securities) और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) हैं। करसन भाई पटेल के बेटे हिरेन पटेल इस समय नुवोको के चेयरमैन हैं। वे निरमा ग्रुप से 1998 में जुड़े थे। 2006 में वे एमडी बने थे। 2019-20 में नुवोको का रेवेन्यू 6,793 करोड़ रुपए रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS