Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई फेरबदल नहीं, यहां चेक करें तेल के रेट

Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई फेरबदल नहीं, यहां चेक करें तेल के रेट
X
सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार को) भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में स्थिर रखते हुए कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली का भाव देखें तो मंगलवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार को) भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में स्थिर रखते हुए कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली का भाव देखें तो मंगलवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि बीते सोमवार तक लगातार छह दिनों में जो बढ़ोतरी हुई है, उससे पेट्रोल 1.37 रुपये तो डीजल 1.45 रुपये महंगा हो चुका है। पिछले हफ्ते पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अनुमान जताया था कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के हाल के फैसले के बाद ईंधनों के दामों में स्थिरता आएगी। प्रधान ने कहा कि ओपेक ने फैसला किया है कि वह कच्चे तेल का पांच लाख बैरल उत्पादन हर रोज बढ़ाएगा। इसका हमें फायदा मिलेगा और हमारा अनुमान है कि (ईंधनों के) दाम स्थिर होंगे। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो यहां (भारत में) भी (ईंधनों के) दाम बढ़ते हैं।

देश के बड़े राज्यों में आज पेट्रोल डीजल के भाव-

दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में तो पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं यहां पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 83.67 रुपये और डीजल 74.29 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 83.59 रुपये और डीजल 74.21 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 86.25 रुपये और डीजल 79.04 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 80.59 रुपये और डीजल 73.61 रुपये प्रति लीटर है।

Tags

Next Story