मात्र 5999 कीमत पर नोकिया का नया स्मार्टफोन Nokia C12 लॉन्च, सस्ते में शानदार फीचर्स

Nokia C12 launched in India: भारत में HMD ग्लोबल ने एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Nokia C12 लॉन्च किया है। एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने का लाइसेंस है। कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 6000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया है। नया नोकिया बजट स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम, एर्गोनोमिक डिजाइन सपोर्ट, यूनिसोक चिपसेट और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Nokia C12 की कीमत
हैंडसेट ब्रांड सीमित अवधि की पेशकश के तहत Nokia C12 को 5999 रुपये में बेचेगी। बाद में काफी संभव है कि डिवाइस की कीमत बढ़ जाए। ग्राहक स्मार्टफोन को Amazon.in से 17 मार्च से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Nokia C12 डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट कलर ऑप्शन में आता है।
Nokia C12 की स्पेसिफिकेशन
नोकिया सी12 में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले को ऊपर से कड़े ग्लास की कोटिंग से प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। Nokia C12 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज और 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
Introducing the all new Nokia C12, with Octa core processor, 4GB RAM, Night and Portrait mode on front and rear cameras, and the trust of Nokia phones. Get your hands on Nokia C12 to be #FullOnConfident pic.twitter.com/sSmmIKDf1f
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) March 13, 2023
Nokia C12 का कैमरा और बैटरी
एंट्री-लेवल Nokia में 8MP सिंगल लेंस रियर कैमरा है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनाता है। नोकिया स्मार्टफोन में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS