Nokia का नया स्मार्टफोन 9999 रुपये की कीमत में लॉन्च, 6.7-inch HD डिस्प्ले, 5050mAh बैटरी और बहुत कुछ

Nokia C31 launched in India: भारतीय यूजर्स की पसंदीदा हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने आज गुरुवार के दिन भारत में एक नया एंट्री-लेवल Nokia C31 स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च किया है। Nokia का नया बजट स्मार्टफोन 6.7-inch HD डिस्प्ले, IP52-rated बॉडी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Nokia C31 की कीमत (Nokia C31 Price)
भारतीय मार्केट में Nokia C31 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है। 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है। स्मार्टफोन को चारकोल, मिंट और सियान कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जल्द ही, फोन देश के ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Presenting the all new Nokia C31, with 6.7" HD+ display, triple rear camera from Google, and 3-day battery life.
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) December 15, 2022
It's time to make the big move.
Buy now: https://t.co/h0JzZOeBMR#TheBigMove #NokiaC31 #LoveTrustKeep pic.twitter.com/P1hcm6f8Jg
Nokia C31 की स्पेसिफिकेशन (Nokia C31 Specifications)
स्मार्टफोन 6.7-inch डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका HD रिज़ॉल्यूशन (1600x720 पिक्सल) है। हुड के तहत, Nokia C31 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 64GB स्टोरेज और 4GB RAM है। फोन Android 12 पर चलता है। इसमें अभी भी GoPro Quik और Spotify जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स मिलते हैं।
Nokia C31 का कैमरा (Nokia C31 Camera)
Nokia C31 के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में AF के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2-मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग के साथ 5050mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 4.2 और Wi-Fi 802.11 b/g/n, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। HMD का कहना है कि नए Nokia C31 में Google द्वारा संचालित ट्रिपल रियर और सेल्फी कैमरे हैं, जो दिन या रात में शानदार शॉट्स लेते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS