Nokia ने इस फोन को खरीदने पर शुरू किया शानदार ऑफर, एक के साथ दूसरा मोबाइल मिलेगा एक दम मुफ्त

मोबाइल फोन कंपनी नोकिया अपने ग्राहकों को के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जी हां इस बार कंपनी मोबाइल देने पर छूटनहीं बल्कि एक के साथ दूसरा मोबाइल मुफ्त में दे रही है। कंपनी Nokia 7.2 लेने पर Nokia C1 बिल्कुल मुफ्त दे रही है। इतना ही नहीं मोबाइल के साथ मोबाइल और हुडी भी फ्री मिलेगी। हालांकि ये ऑफर अभी फिलीपिंस के यूजर्स के लिए है।
Nokia 7.2 अपने आप में हैं दामदार फोन
नोकिया के 7.2 मॉडल में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB तक की रैम दी गई है। इसके साथ ही लॉग लाइफ बैटरी के लिए अपनी पहचान बनाने वाली नोकिया कंपनी अपने इस मोबाइल में 3500 mAh की दी है। इस फोन में एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो नोकिया 7.2 में 5 MP के सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा फीचर काफी शानदार हैं।
ये मोबाइल मिलेगा बिल्कुल मुफ्त
दरअसल, नोकिया 7.2 के 6GB वाले वेरिएंट के साथ नोकिया C1 बिल्कुल फ्री मिलेगा। नोकिया C1 में 5.45 इंच FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई गो एडिशन पर काम करता है। जिसमें 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के अलावा 1GB रैम दी गई है। साथ ही साथ इसमें 16 जीबी की मैमोरी भी दी गई है और एसडी कार्ड की मदद से इसमें 64 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। वही इसका कैमरा 5 मेगा पिक्सल रियर है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैंमरा भी दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS