कोरोना के मामले में गिरावट आने पर रेलवे ने फिर से शुरू की ये सेवाएं, ग्राहकों को हो सकेगा लाभ!

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में कई तरह की सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि, कोविड के मामले कम होने के कारण अब इन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे (Railway) ने लिनन और पर्दे जैसी सेवाएं फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से अब तक 26 ट्रेनों में लिनन (Linen) और 92 ट्रेनों (Curtains) में पर्दों की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है।
Northern Railway Restored Services
उत्तर रेलवे की ओर से वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं को कोविड के चलते बंद कर दिया गया था, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। रेलवे द्वारा लिनन,पर्दों, बेडरोल की वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण की सेवाएं फिर से शुरू कर दी है।
नए लिनन और बेडरोल होंगे उपलब्ध
उत्तर रेलवे द्वारा स्टोर डिपार्टमेंट से कहा गया है कि वो लिनन और बेडरोल चीजों की अनुमानित मात्रा की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दें। वहीं, वर्तमान में उपलब्ध बेडरोल स्टॉक को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है। हालांकि, नए लिनन और बेडरोल की खरीदारी भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि अन्य ट्रेनों में भी इन सुविधाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया जा रहा है। वेंडरों से आपूर्ति के बाद अन्य ट्रेनों में लिनन और पर्दों की सेवाएं शुरू की जाएंगी।
आपको बता दें कि एसएमएस या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन से संबंधित सभी अपडेट हासिल हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को समस्या नहीं होगी और वो जान सकेंगे कि ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से SMS से ग्राहकों को सूचना दी जा रही हैं। इसके जरिए ही ग्राहक बेडरोल, पर्दें और लिनन की की सेवाएं बहाल की जानकारी हासिल कर पा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS