Nothing Phone 1 आज होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत...

लगातार चर्चा में चल रहा Nothing Phone 1 आज भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला हैं। मार्किट में ये नथिंग कंपनी का पहला स्मार्टफोन आने वाला हैं। फोन के बाजार में कंपनी पहली बार कदम रखने जा रही हैं। हालांकि इससे पहले नथिंग के ईयरबड्स बाजार में आ चुके हैं। इस फोन को लेकर कई तरह की खबर मार्किट मे पहले से ही लीक हो चुकी हैं। अगर इस फोन की कीमत को लेकर बात की जाए तो ऐसा कहा जा रहा हैं की इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 30 से 40 हजार तक हो सकती हैं। लेकिन इसकी असली कीमत का पता तो फोन लॉन्च होने के बाद ही चलेगा। नथिंग कंपनी का लॉन्च इवेंट लंदन में होने वाला हैं। इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Nothing Phone 1 Specifications और Features
इस फोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पैनल फुल एचडी होगा। Nothing Phone (1) में 120Hz रिफ्रेश रेट और फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा भी मिल सकती हैं। इस फोन में 50MP का प्राइमरी लेंस और 16MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया जा सकता है। Nothing Phone (1) को स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लेस होगा। इस फोन में अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो नथिंग फोन 1 में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती हैं। वही अगर की सबसे जरुरी चीज चार्जर और बैटरी की बात करें तो इसमें फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के समर्थन के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जाने की संभावना हैं।
Nothing Phone (1) Color
अगर नथिंग फोन 1 के कलर वेरियंट की बात करे तो अभी तक फोन को सिर्फ सिंगल व्हाइट कलर में ही दिखाया गया हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फोन को ब्लैक कलर वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्किट में ये फोन मौजूदा OnePlus, Poco जैसे फोन को टक्कर देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS