कुछ ही घंटो में होगा Nothing Phone 2 लॉन्च, यहां जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

कुछ ही घंटो में होगा Nothing Phone 2 लॉन्च, यहां जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
X
Nothing Phone 2: आज रात 8:30 बजे Nothing Phone 2 को कंपनी द्वारा लॉन्च कर दिया जाएगा। Nothing का यह फोन कई सारे मेजर बदलावों के साथ पेश हो रहा है। आज रात 9 बजे से फ्लिपकार्ट से इसे ऑर्डर किया जा सकता है।

Nothing Phone 2 Launch: Nothing Phone आज अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन Nothing Phone 2 लॉन्च करने जा रहा है। आज रात 8:30 बजे इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद से ही इसकी सेल रात 9 बजे से शुरु कर दी जाएगी । फोन को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकेंगे। नए स्मार्टफोन में पीछले फोन के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां जानें।

Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Nothing के इस नए मोबाईल फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 50+50 मेगापिक्सल के दो कैमरा मौजूद होंगे। सेल्फी और कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nothing Phone 2 में 6.7 इंच का डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन का प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में 4700 एमएएच की बैटरी कंपनी दे रही है। नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा।

Also Read: बिना पासवार्ड डाले ही आपके फोन में चल जाएगा Wi-Fi

बेंगलुरु के लुलु मॉल से इसे ऑफलाइन 14 जुलाई को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकता है। कंपनी लुलु मॉल में स्मार्टफोन को आफलाइन बेचेगी। इस फोन की ऑफलाइन खरीदारी पर ग्राहकों को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।

फोन के डिजाइन में जो मेजर बदलाव हुए है उसमें बैक पैनल में LED लाइट्स को छोटे-छोटे हिस्सों में डिवाइड कर दिया गया है। इसके पहले फोन में एक पूरा सर्कल देखने को मिलता था। Nothing Phone 2 दो कलर वेरिएंट में आएगा। पहला डार्क ग्रे और दूसरा ब्लैक है। फोन के लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कंपनी ने इसके ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं की है अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत को 40 हजार से 45 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है।

Tags

Next Story