अब SMS से भर सकते हैं जीएसटी रिटर्न, 22 लाख टैक्सपेयर्स कारोबारियों को होगा फायदा

जीएसटी की तारीखों को आगे बढाने के साथ ही अब सरकार ने (GST Return) रिटर्न फाइल करना और आसान कर दिया है। हालांकि यह सेवा अभी निल (GST) जीएसटी कारोबारियों को ही मिलेगी। जीएसटी कारोबारियों के लिए एसएमएस के जरिए जीएसटी रिटर्न भरने की व्यवस्था शुरू कर दी है। जिसका फायदा करीब 22 लाख टैक्सपेयर्स को हो सकता है। नई व्यवस्था में रिटर्न भरने के लिए कारोबारियों को 5 अंकों वाले 14409 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।
निल रिटर्न भरने वालों को होगा फायदा
दरअसल, निल रिटर्न वालों को भी जीएसटीआर 3 बी जीएसटी पोर्टल (GST Portal) के जरिये दाखिल करना होगा। इतना ही नहीं रिटर्न न भरने पर कारोबारियों पर पैनेल्टी लग सकती है। वहीं आने वाले दिनों में कारोबारियों का (Return) रिटर्न आराम से भरा जा सकता है। उनकी परेशानियों का अंत करने के मकसद से ही सरकार ये नई तकनीकी व्यवस्था लेकर आई है
एसएमएस से ऐसे भरें रिटर्न
सेवा का फायदा लेने के लिए कारोबारियों को अपने मोबाइल के (Message Box) मैसेज बॉक्स में जाकर एनआइल टाइप करना होगा फिर उन्हें स्पेस (Space) देकर अपना जीएसटी नंबर लिखना होगा साथ ही एक और स्पेस देते हुए 3 बी भी लिखना होगा। इस संदेश को 5 अंकों के विशेष नंबर पर भेजना होगा।संदेश भेजते ही कारोबारी के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के दौरान (Register) रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानि (OTP) ओटीपी आएगा। उसकी पुष्टि करते ही कारोबारी का रिटर्न दाखिल हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS