अब हाउसिंग प्लॉट बेचने पर भी देना होगा GST , यह होगा नया नियम

अब हाउसिंग प्लॉट बेचने पर भी देना होगा GST , यह होगा नया नियम
X
विकसित जमीन जैसे बिजली और पानी की व्यवस्था वाले प्लॉट को बेचने पर भरना होगा जीएसटी

अब तक आप ने व्यापार से लेकर मोबाइल समेत अन्य सामानों पर जीएसटी का चार्ज लगता देखा और दिया भी होगा। अब यही जीएसटी आपको विकसित प्लॉट यानि हाउसिंग प्लॉट बेचने पर भी भरनी पडेगी। अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (AAR) ने यह व्यवस्था दी है। एएआर ने कहा है कि यदि कोई (Real Estate) रीयल एस्टेट डेवलपर बुनियादी सुविधाओं वाली जमीन प्लॉट (Plot) के रूप में बेचता है, तो उसपर (GST Pay) जीएसटी देय होगा।

एएआर ने यह भी निष्कर्ष दिया है कि विकसित प्लॉट 'खरीदार को बिक्री के लिए परिसर के निर्माण' की धारा के तहत आएगा। इसी के अनुरूप उस पर जीएसटी लगाया जाएगा। एक आवेदक ने एएआर की गुजरात पीठ के समक्ष इस बारे में आवेदन कर पूछा था कि क्या प्राथमिक सुविधाओं मसलन बिजली, पानी, जल निकासी, समतल जमीन वाले (Housing Plot Sale) प्लॉट की बिक्री पर जीएसटी देना होगा। एएआर ने इसके जवाब में कहा, ''हमारा मानना है कि विकसित प्लॉट 'खरीदार को बिक्री के लिए परिसर के निर्माण' की धारा के तहत आएगा। ऐसे में इस पर जीएसटी देना होगा। एएआर ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि आवेदक विकसित प्लॉट की बिक्री करता है।

बिक्री मूल्य में जमीन की लागत के अलावा प्राथमिक सुविधाओं की लागत भी आनुपातिक आधार पर शामिल होती है। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि इस फैसले का सीधा, तात्कालिक और प्रतिकूल असर समूचे रीयल एस्टेट क्षेत्र पर पड़ेगा। इससे विकसित प्लॉटों की बिक्री पर मिलने वाले कर तटस्थ स्थिति का लाभ समाप्त हो जाएगा।

Tags

Next Story