IPL प्रेमियों को Jio ने दिया खास तोहफा- अब जियो के ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे लाइव मैच

नई दिल्ली। आज शाम से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो रहा है। आईपीएल हमारे देश में सबसे पसंदीदा माना जाता है और इसकी सबसे बड़ी खासयित यह है कि चाहे नौजवान हों या बड़े बूढ़े या फिर बच्चे ही क्यों न हों सभी पर इसका खुमार सर चढ़ कर बोलता है। ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आईपीएल के शौकीनों को खास तोहफा दिया है। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने आईपीएल मैच दर्शकों तक सीधे पहुंचाने के लिये योजना पेश की है। उसके पोस्ट-पेड (Postpaid) और प्री-पेड (Prepaid) ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी। अईपीएल मैच नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है।
कंपनी के अनुसार, जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है। बयान में कहा गया है कि जियो के प्री-पेड ग्राहकों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत आईपीएल मैच देखने को मिलेंगे। इन विशेष 'प्लान्स' के साथ एक साल के लिए डिजनी हॉटस्टार (Disney Hotstar) उपलब्ध कराया जा रहा है। बयान के अनुसार जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशेष नया जियो क्रिकेट ऐप (Jio Cricket App) शुरू किया जाएगा। इस पर मुफ्त में 'स्कोर' की जानकारी ली जा सकेगी। साथ ही वे क्विज में भाग लेकर ईनाम भी जीत सकते हैं। रिलायंस जियो ने दावा किया है कि वह अकेला ऐसा ब्रांड है जो आईपीएल में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों की भागीदार है। इससे जियो ग्राहकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ मिलने और कॉफी सेशन में उनके साथ रहने का मौका भी मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS