अब पासपोर्ट ऑफिस ही नहीं पोस्ट ऑफिस में भी बनेगा Passport, बहुत आसान हो गया प्रोसेस

नई दिल्ली। पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको पासपोर्ट ऑफिस के बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस पर भी पासपोर्ट बनाने की सुविधा उपलब्ध है। अब पासपोर्ट बनवाने वालों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में विदेश जाने का प्लान कर रहे लोग जो पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सोच रहे हैं। उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। नए पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां के कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) काउंटर पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करा कर आवेदन करना होगा। India Post ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाएँ। #AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/iHK0oa9lKn
— India Post (@IndiaPostOffice) July 24, 2021
पोस्ट ऑफिस ने ट्वीट में लिखा है कि अब अपने नजदीकी डाकघर (Post Office) के CSC Counter पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पासपोर्ट सेवा केंद्र ने क्या कहा
पासपोर्ट इंडिया वेबसाइट (Passportindia.gov.in) के मुताबिक, पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra) पासपोर्ट कार्यालयों की विस्तारित शाखाएं (Branches) हैं और पासपोर्ट जारी करने से संबंधित फ्रंट-एंड सेवाएं (front-end services) प्रदान करते हैं। ये केंद्र टोकन जारी करने से लेकर पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन देने तक की कार्यक्षमता को कवर करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS