Oben E-Bike: 1 लाख रुपये से भी कम कीमत की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की आज से बुकिंग शुरू, मात्र 999 रुपये देकर घर ला सकते हैं ये बाइक

Oben E-Bike: 1 लाख रुपये से भी कम कीमत की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की आज से बुकिंग शुरू, मात्र 999 रुपये देकर घर ला सकते हैं ये बाइक
X
ओबेन की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज यानी 18 मार्च से शुरू है। इसकी प्री-बुकिंग लिए आपको मात्र 999 रुपये की शुरुआती कीमत देनी होगी। आइए आपको इस बाइक की कीमत और खासियत बताते हैं...

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की काफी तेजी देखी जा रही है। एक बाद एक वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Electric Segment) में वाहनों को लॉन्च कर रही है। वहीं, ग्राहकों के बीच भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Motorcycle) को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों का किफायती और शानदान फीचर्स के ईवी (EV) की ओर ज्यादा झुकाव देखा जा रहा है। इसी को देखते हुए स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी के दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। ओबेन की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज यानी 18 मार्च से शुरू है। इसकी प्री-बुकिंग लिए आपको मात्र 999 रुपये की शुरुआती कीमत देनी होगी। आइए आपको इस बाइक की कीमत और खासियत बताते हैं...

ऐसे कर सकते हैं ओबेन रोर की प्री-बुकिंग

भारत में ओबेन रोर ई-बाइक लॉन्च हो गई है। इसकी प्री-बुकिंग आप 999 रुपये देकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको obenev की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप ओबेन रोर की बुकिंग कर सकते हैं। इस ई-बाइक की डिलीवरी जुलाई 2022 से शुरू होगी।


अलग-अलग राज्यों में ओबेन रोर की अलग कीमत

  • महाराष्ट्र में फेम 2 और स्टेट सब्सिडी के साथ ओबेन रोर ई-बाइक 99,999 रुपये में मिल रही है।
  • दिल्ली में इस ई बाइक की कीमत 1.03 लाख रुपये है।
  • गुजरात में ये बाइक 1.05 लाख रुपये की कीमत में मिल रही है।
  • राजस्थान में इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है।
  • कर्नाटक और तेलंगाना में इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है।

ओबेन रोर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स

ओबेन की ओर से रोर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये केवल 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पड़क लेगी। बात करें अगर टॉप स्पीड की तो ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकती है। जबकि, सिंगल चार्जिंग पर ये बाइक 200 किलोमीटर तक भी चलाई जा सकती है।


हालांकि, इसकी रेंज बाइक को कैसे चलाया जा रहा है उस पर भी निर्भर करती है। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें में अलग-अलग रेंज देने की क्षमता है। मोड के अनुसार इस बाइक को 100 से 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

फीचर्स भी है जोरदार

ओबेन रोर में बैटरी को ठंडा बनाए रखने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आई67 रेटिंग वाला 4.4 किलोवाट-आर का बैटरी पैक है, जोकि 62 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है।


इसमें एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और फोन ऐप कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इस बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन और अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स है। जबकि बाइक के दोनों पहिए डिस्क ब्रेक्स के साथ हैं।

Tags

Next Story