Okaya Faast F3: आ गया एक चार्ज पर 125 चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Okaya Faast F3: आ गया एक चार्ज पर 125 चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
X
दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओकाया ईवी ने अपने नवीनतम ई-स्कूटर के लॉन्च के साथ अपनी Faast सीरीज का विस्तार किया है। कंपनी ने नई ओकाया फास्ट एफ3 को भारतीय बाजार में 99999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ती दिख रही है। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी भी तेजी के साथ अपनी ईवी लाइनअप का विस्तार कर रही है। अब दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओकाया ईवी ने अपने नवीनतम ई-स्कूटर के लॉन्च के साथ अपनी Faast सीरीज का विस्तार किया है। कंपनी ने नई ओकाया फास्ट एफ3 को भारतीय बाजार में 99999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा किया गया है।

ओकाया फास्ट एफ3 में 1.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 3.3 bhp का पीक पावर आउटपुट देती है। इसमें स्विचेबल तकनीक के साथ 3.53 kWh Li-ion LFP डुअल-बैटरी मिलती है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेगी। ओकाया के मुताबिक, Faast F3 को फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे लगते हैं और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

Okaya Faast F3 की स्पेसिफिकेशंस

ओकाया फास्ट एफ3 में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे कई फीचर हैं। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सायन, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।


ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, "ओकाया फास्ट एफ3 को यूजर्स को आरामदायक और सुरक्षित सवारी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट तकनीक और सुविधाओं से लैस है, जो लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच करना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Tags

Next Story