इस रविवार Free में Ola स्कूटर घर लाने का मौका, ऐसे उठाएं 12 घंटे के ऑफर का लाभ

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) निर्माता कंपनी ओला आगामी रविवार के दिन 'ओला हाइपर संडे' ऑफर लेकर आ रही है। ऑफर के तहत बंपर छूट के साथ ओला स्कूटर (Ola scooter) खरीदने का मौका मिलेगा। डिस्काउंट ऑफर के साथ ही 0 डाउनपेमेंट स्कीम का लाभ उठाकर स्कूटर को घर ला सकते हैं।
ओला हाइपर संडे (Ola Hyper Sunday) की जानकारी देते हुए ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ट्वीट कर लिखा, अब हमने पूरे भारत के 60 शहरों में 70+ अनुभव केंद्र खोले हैं। इस रविवार को हमारे किसी भी केंद्र पर 12 घंटे के कार्यक्रम के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पधारें। यहां हमारे प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर पाएं और कई उपहार जीतने का मौका मिलेगा।
We've now opened 70+ experience centres across 60 cities all over India.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 16, 2022
This Sunday come visit us at any of our centres for a 12 hour event 9 am - 9 pm. Many goodies to be won and great single day offers on our products!https://t.co/VK4Tqq1Cn8 pic.twitter.com/Kvo1C4azkn
Ola Hyper Sunday ऑफर डिटेल्स
1. S1 Pro 14000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। इसमें 10000 रुपये का नकद और 4000 रुपये कैशबैक के रूप में शामिल हैं।
2. S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर संडे ऑफर में 99000 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। कस्टमर्स को 2000 का कैशबैक मिलता है।
3. ग्राहक 2499 रुपये की EMI पर भी स्कूटर को खरीद सकते हैं।
4. एक साल तक ग्राहकों को 3999 रुपये की फ्री सर्विस और हाइपरचार्जिंग फ्री की सुविधा मिलेगी।
5.) इसके अलावा 0 डाउनपेमेंट स्कीम, लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी और चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 0% इटरेस्ट लगेगा।
Ola Hyper Sunday is coming to your city! 🥳🎁
— Ola Electric (@OlaElectric) December 16, 2022
Get HYPED for unbelievable deals, epic offers and more FOR LIMITED HOURS ONLY. Visit an Experience Centre near you this Sunday between 9am-9pm. See you there! pic.twitter.com/ekLNQwwilG
बता दें कि ओला के देशभर के 60 शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर हैं। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है, यहां 4 सेंटर हैं। इसके अलावा पुणें में 3, चेन्नई में 3, दिल्ली में 2 और मुंबई में 2 सेंटर खोले गए हैं। देश के लगभग सभी राज्यों में ओला ने अपने सेंटर खोलें हैं, यहां आप रविवार के दिन जाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS