Ola के स्कूटर्स के बढ़े दाम, जानें किस मॉडल में कितना हुआ इजाफा

Ola Electric Scooters Price Hike News: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Ola S1 और Ola S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आप अगर इन स्कूटर्स को खरीदना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए पहले से अधिक भुगतान करना पड़ेगा। इन इलेक्ट्रिक वाहनों की नई कीमत और इनमें बढ़ोत्तरी के कारणों को जानते हैं।
कीमत में बढ़ोतरी के कारण
अभी पिछले महीने ही सरकार ने FAME-II की सब्सिडी को कम कर दिया है। इसे 15 हजार प्रति kWh से कम कर 10 हजार प्रति kWh कर दिया गया है। FAME-II की सब्सिडी में बढ़ोत्तरी के कारण इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कीमतों पर असर पड़ रहा है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां अपने मॉडल्स के दामों को बढ़ा रही हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के किस मॉडल की कितनी कीमत बढ़ी
Ola Electric के Ola S1 मॉडल की कीमत में 15 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। पहले यह स्कूटर 1 लाख 14 हजार 999 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा था। अब इसे खरीदने पर 1 लाख 29 हजार 999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, Ola S1 Air की कीमत 84 हजार 999 रुपये से बढ़कर 99 हजार 999 रुपये हो गई है। अगर आप Ola S1 Pro मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यह जान लें कि ओला एसआई प्रो अब 1 लाख 24 हजार 999 रुपये के बजाय 1 लाख 39 हजार 999 रुपये देकर खरीदना पड़ेगा। तीनों मॉडल्स की कीमत में 15,000 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। ये केवल इन स्कूटर्स की एक्स शोरूम प्राइस हैं।
अन्य कंपनी के वाहनों के भी बढ़ेंगे दाम
कुछ दिनों पहले Ather Energy ने भी एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32 हजार 500 रुपये की बढ़ोतरी करने की बात कही थी। कीमतों में इजाफे का कारण सब्सिडी में कटौती को बताया जा रहा है। अनुमान है कि अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भी उछाल आ सकता है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
Also Read: Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन 8 जून को होगा लान्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS