OLA ने पेश किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, महज 18 मिनट चार्ज कर 75 किमी दौड़ाएं, जानें कीमत

OLA ने पेश किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, महज 18 मिनट चार्ज कर 75 किमी दौड़ाएं, जानें कीमत
X
इलेक्ट्रिक ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखा।

बेंगलुरु। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से तंग आकर अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में उतार दिया है। वहीं कंपनियों की टक्कर देने और मार्किट में अपनी पकड़ बनाने ओला इलेक्ट्रिक (OLA electric) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (First electric scooter S1) ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र (electric vehicle sector) में कदम रखा। स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। OLA s1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो संस्करणों - एस1 (S1) और एस1 प्रो (S1 Pro) में आएगा - जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है।

ओला के चेयरमैन और समूह कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि यह अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर होगा। इसकी डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक सबसे अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व प्रौद्योगिकी, डिजाइन और सुविधाओं के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वर्ग में वैश्विक नेतृत्व पर ध्यान लक्षित कर रही है।

10 रंगों में पेश किया जाएगा स्कूटर

कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स मीडिया रिपोर्ट्स में बताए गए हैं। इसके अनुसार, इस स्कूटर को 10 रंगों में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर में 50 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज (Under seat storage) दिया जा रहा है। बजाया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 km तक का ड्राइविंग रेंज (Driving range) देगा। इतना ही नहीं महज 18 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाएगा, जिससे आप 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Tags

Next Story