108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 5G, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ

OnePlus Nord N30 News: स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ब्रांड OnePlus ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 5G को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए फोन को OnePlus Nord N20 5G का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन को अमेरिकी साइट पर लिस्ट किया गया है। OnePlus Nord N30 5G में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग S5KHM6SX03 सेंसर वाला कैमरा मौजूद है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर दिया गया है। आइये इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जानते है।
Nord N30 5G की कीमत
वनप्लस नॉर्ड N30 5G 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 24,800 रुपये है। यह फोन क्रोमेटिक ग्रे कलर में उपलब्ध है।
Nord N30 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord N30 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर है, शानदार ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU और 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मौजूद है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर चलता है।
Also read: Realme Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रही बड़ी छूट, जानें कीमत और फीचर
Nord N30 5G का कैमरा
इस स्मार्टफोन के कैमरे की चर्चा करें तो 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दो-दो मेगापिक्सल के दो मैक्रो लेंस तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nord N30 5G की बैटरी
OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो 5G, GPS, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ v5.1 मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की प्री-बूकिंग करने पर खरीदार को 5 हजार के ईयरफोन मुफ्त में मिल रहें हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS