OnePlus 11 5G की भारत में बिक्री शुरू, शुरुआती ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट, देखें सभी जरूरी डिटेल्स

OnePlus 11 5G sale in India: लॉन्च के बाद से ही OnePlus 11 5G स्मार्टफोन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए OnePlus 11 5G भारत में 14 फरवरी 2023 आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। वनप्लस ने आज दोपहर 12 बजे स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्राहक वनप्लस के ऑफिशियल ऑफलाइन स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
OnePlus 5G की भारत में कीमत
वनप्लस 11 5जी का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वैरिएंट की कीमत 56999 रुपये है। 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 61999 रुपये है। वनप्लस ने शुरुआती ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ बैंक ऑफर्स की घोषणा की है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड वाले यूजर्स 1000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर्स का लाभ उठाकर आप बेस वैरिएंट को 55999 रुपये और टॉप वैरिएंट को 60999 रुपये में खरीद सकते हैं।
The wait is over now!
— OnePlus India (@OnePlus_IN) February 14, 2023
The #ShapeofPower is here as the sale for the all new #OnePlus115G starts now.
Get yours today: https://t.co/Yu18pa85Ww pic.twitter.com/k7qySwbc4A
OnePlus 5G स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 11 5जी में 6.7-inch QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 एमोलेड डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है। डिवाइस को पावर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ है। हैंडसेट में 16GB तक LPDDR5x RAM है। OnePlus 11 5G में 5000mAh की बैटरी है। यह 100 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 11 5G कैमरा
वनप्लस 11 5जी में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। F/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर है। डिवाइस पर मुख्य कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 48MP Sony IMX58 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 32MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में f/2.4 लेंस के साथ फ्रंट में 16MP का सेंसर मिलता है। OnePlus 11 5G पर कनेक्टिविटी फीचर 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS और बहुत कुछ हैं। सुरक्षा के लिए डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS