OnePlus 12: अगले महीने लॉन्च हो रहा वनप्लस 12, मिलेंगे ये गजब के फीचर्स

OnePlus 12: अगले महीने लॉन्च हो रहा वनप्लस 12, मिलेंगे ये गजब के फीचर्स
X
वनप्लस (OnePlus) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो यूजर्स वनप्लस 12 (OnePlus 12) खरीदने की सोच रहे हैं। उनके लिए जल्द ही यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। खबरों की मानें तो यह आपको तीन कलर के बेहतरीन ऑप्शन के साथ मिलेगा।

OnePlus 12 : वनप्लस (OnePlus) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो यूजर्स वनप्लस 12 (OnePlus 12) खरीदने की सोच रहे हैं। उनके लिए जल्द ही यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। खबरों की मानें तो यह आपको तीन कलर के बेहतरीन ऑप्शन के साथ मिलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी 10वीं एनिवर्सरी (OnePlus10th-anniversary) पर इस फोन को बाजार में उतारेगी। जो पेल ग्रीन (Pale Green) , रॉक ब्लैक (Rock Black) और व्हाइट रंग (White colour) में आपको मिल सकेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 12 को iQoo 12 और ओप्पो रेनो 11 प्रो को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा जा रहा है। वनप्लस 12 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलेगा और एंड्रॉइड 14 पर आधारित कंपनी के ColorOS 14 UI लेयर के साथ आएगा। इससे पहले वनप्लस 11 5G को एंडलेस ब्लैक और फ्लैश ऑफ ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फोन के ग्लोबल वेरिएंट में समान फिनिश होगी या नहीं।

कितने बजे लॉन्च होगा वनप्लस 12

खबरों की मानें तो वनप्लस 12 को कंपनी 4 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे इसे चीनी बाजार में लॉन्च करेगी। ब्रांड वर्तमान में अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और JD.com के माध्यम से फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन ले रहा है। जनवरी में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारने की उम्मीद जताई जा रही है।

वनप्लस 12 की खासियत

-वनप्लस 12 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह चीन में 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन है। जिसे डिस्प्लेमेट का A+ सर्टिफिकेशन मिला है।

-वनप्लस 12 में गेमिंग के लिए इन-बिल्ट नई पीढ़ी के एक्स-एक्सिस मोटर के साथ आने की पुष्टि की गई है।

-वनप्लस 12 में Sony LYTIA LYT808 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा।

-वनप्लस 12 में 6.82 इंच की लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले मिलेगी।

-इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। वहीं 32-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। इसके अलावा इसमें 5,400mAh की बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।


ये भी पढ़ें- सैम ऑल्टमैन OpenAI में फिर से CEO के पद पर करेंगे वापसी

Tags

Next Story