भारत में शुरू हुई OnePlus Open की बिक्री, ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगा 5 हजार तक का डिस्काउंट

OnePlus Open First Sale in India : वनप्लस ओपन (OnePlus Open) की आज से भारत में बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने इसे हफ्ते भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया था, जो मोबाइल यूजर इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी ने रुपये के लॉन्च डिस्काउंट की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि यह स्मार्टफोन आपको कितने रूपए में मिलेगा और इसकी क्या खासियत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह फोन 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। हैंडसेट को एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक रंग ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था और यह शुक्रवार को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड इंस्टेंट बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 हजार तक की छूट मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इस फोन पर 8,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
ये है वनप्लस ओपन की खासियत
-वनप्लस ओपन में ओप्पो फाइंड एन3 के समान ही हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन हैं। फोल्डेबल में 7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है। जिसे 6.31-इंच बाहरी स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है।
-तीन हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरों में से एक में अगली पीढ़ी का सोनी LYTIA-T808 "पिक्सेल स्टैक्ड" CMOS सेंसर शामिल है।
-वनप्लस ओपन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से संचालित है।
-वनप्लस ओपन पर आपको 512GB का UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
-यह 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC, Beidou, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS को सपोर्ट करता है और इसमें USB टाइप-C पोर्ट है।
-बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं।
-वनप्लस ओपन 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी पर चलता है।
ये भी पढ़ें- Motorola ने दिखाया अपना Bendable Phone
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS