इस डील से मात्र 1,455 रुपये में One Plus का लेटेस्ट 5G Smartphone खरीदने का मौका!

इस डील से मात्र 1,455 रुपये में One Plus का लेटेस्ट 5G Smartphone खरीदने का मौका!
X
oneplus nord 2 5G: आज हम आपको वनप्लस के किफायती फोन (Affordable Oneplus Smartphone) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे 1500 रुपये से भी कम खर्च कर आप अपने घर लेकर आ सकते हैं।

भारतीय टेक बाजार (Technology) में वनप्लस स्मार्टफोन्स को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस कंपनी के फोन (Oneplus Smartphone) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यूं तो वनप्लस के ज्यादातर स्मार्टफोन की कीमत 30-40 हजार रुपये से ऊपर ही है, लेकिन आज हम आपको वनप्लस के किफायती फोन (Affordable Oneplus Smartphone) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे 1500 रुपये से भी कम खर्च कर आप अपने घर लेकर आ सकते हैं।

दरअसल, हम वनप्लस नोर्ड 2 5जी (oneplus nord 2 5G) स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जोकि शानदार कैमरे और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है। नोर्ड 2 5जी पर एक ऐसी डील चल रही है जिससे काफी कम कीमत में इसे खरीदा जा सकता है। अमेजन इंडिया पर 8GB रैम का oneplus nord 2 5G स्मार्टफोन 29,999 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, इस पर मौजूद डील से इस फोन केवल 1,455 में लिया जा सकता है। आइए आपको डील के बारे में बताते हैं...

क्या है खास डील

अमेजन पर oneplus का 5G स्मार्टफोन nord 2 आसान किस्तों के साथ उपलब्ध है। ये EMI ऑप्शन HDFC बैंक के जरिए मिल रहा है। अगर आप वनप्लस नोर्ड 2 को EMI विकल्प से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको HDFC कार्ड से पेमेंट करनी होगी। इसमें आपको 24 महीने तक प्रतिमाह केवल 1,455 रुपये का भुगतान करना होगा।

oneplus nord 2 Specifications

भारत में पिछले साल लॉन्च हुए oneplus nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले है, जोकि स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी है। जबकि, कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। इसमें फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल है।

Tags

Next Story