आ गया लोगों का दिल चुराने OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत, फीचर्स और सबकुछ

वनप्लस ने भारतीय ग्राहकों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना ली। ज्यादातर ग्राहक इस कंपनी के ही फोन को खरीदना पसंद कर रहे हैं और लेटेस्ट स्मार्टफोन (OnePlus Latest Smartphone) के आने का इंतजार भी करते रहते हैं। वहीं, कंपनी भी अपने ग्राहकों को देखते हुए तरह-तरह के फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लेकर आती रहती है। एक बार फिर कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) पेश किया है। स्मार्टफोन की दुनिया में धमाल मचाने के लिए वनप्लस ने अपना किफायती नोर्ड का सीरीज (Nord Series Smartphone) बाजार में उतार दिया है। मिड-बजट स्मार्टफोन में वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G (OnePlus Nord CE 2 5G) को लॉन्च किया गया है।आइए आपको वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं...
OnePlus Nord CE 2 5G Specifications
OnePlus Nord CE 2 में 6.43 इंच का फुल-एचडी और 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC पर काम करता है, जोकि 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज से जोड़ा जाता है। इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी है। येे 65W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के दावे के अनुसार 65W के चार्जर से फोन काफी जल्दी चार्ज होगा काफी कम समय में 1 से 65 फीसदी तक फोन चार्ज हो सकता है। ये फोन बहामा ब्लू और ग्रे मिरर जैसे दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
OnePlus Nord CE 2 5G Camera
बात करें अगर OnePlus Nord CE 2 5G के कैमरे की तो इसके बैक साइड में तीन कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा EIS के साथ 64 मेगापिक्सल का है। जबकि, मैक्रो शूटर 2 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड स्नैपर EIS के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, इस फोन का फ्रंट कैमरा भी EIS के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 5G Features & Price
OnePlus Nord CE 2 में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.2 , 4G LTE, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। बात करें अगर कीमत की तो इसका 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू है। वहीं, इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट फोन की कीमत 24,999 रुपये है।
अगर आप भी OnePlus Nord CE 2 खरीदना चाहते हैं तो 22 फरवरी, 2022 से इसकी सेल शुरू है। खरीदने के लिए आप वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन की साइट पर जा सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा आप ऑफलाइन स्टोर्स से भी OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को बाय कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS