OnePlus ने जारी किया नए स्मार्टफोन का टीजर, जानें इसके फीचर्स

OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया स्मा्र्टफोन (Smartphone) लॉन्च करने जा रहा है। अमेजन इंडिया (Amazon India) और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर एक तस्वीर दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत (India) में एक नया नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हालांकि इस तस्वीर से तारीख या कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सटीक डिवाइस के बारे में पता नहीं चलता। अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस का आगामी नॉर्ड स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 के ग्रुप से ही होगा। कंपनी ने इसका टीजर भी लॉन्च किया था।
अमेजन लिस्टिंग की बात करें तो कंपनी द्वारा साझा की गई तस्वीर आगामी स्मार्टफोन के बारे में बहुत कुछ नहीं बताती है, लेकिन आगामी नॉर्ड स्मार्टफोन संभवतः नॉर्ड 3 के कॉर्नर पर स्लाइडर बटन मिलेगा। इस स्मार्टफोन के हरे रंग के वेरिएंट में आने की बात भी कही जा रही है। लिस्टिंग में कहा गया है कि हमारा क्लासिक वनप्लस अलर्ट स्लाइडर आपके वॉल्यूम और नोटिफिकेशन को नियंत्रित करने में आपकी मदद करने के लिए यहां है।
वहीं दूसरी ओर वनप्लस के आधिकारिक वेबसाइट पर टीजर इमेज से संकेत मिलता है कि कंपनी अपने आगामी लॉन्च इवेंट में तीन डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से एक OnePlus Nord Buds 2R TWS ईयरबड होगा, वहीं दूसरा वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला तीसरा डिवाइस OnePlus Nord CE 3 है। इसके अलावा हम आगामी नॉर्ड डिवाइसों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। जैसा कि कहा जा रहा है कि वनप्लस लॉन्च से कुछ दिन पहले तक और अधिक जानकारी देगा।
Also Read: जल्द आ रहा है जियो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत और डिजाइन हुआ लीक
OnePlus Nord 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ने OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशन या फीचर्स के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन वनप्लस ऐस 2वी का रीब्रांडेड संस्करण होगा जिसे चीन में लॉन्च किया गया था। अगर यह सच है तो वनप्लस नॉर्ड 3 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो 16GB रैम और 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS