OnePlus जल्द लॉन्च करेगा सस्ते फोन, कम कीमत के साथ धांसू होंगे फीचर्स

अपने कैमरे और बेहतरनी फीचर के दम पर आईफोन को टक्कर देने वाले (Oneplus) वनप्लस अब जल्द ही इंडियन मार्केट में (Affordable Smartphones) अफॉर्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च करेगा। इसकी घोषणा खुद वनप्लस ने किया है। इसमें कंपनी का दावा है कि इंडिया और यूरोप के मार्केट्स में कंपनी अफॉर्डेबल प्रॉडक्ट लाइन लॉन्च करने को तैयार है। महंगे दामों पर भी वनप्लस ने भारत में अपनी अच्छी मार्केट बना ली, लेकिन ऑफर्डेबल प्राइस वाले स्मार्टफोन न होने पर इनकी सेल ज्यादा नहीं हो सकी। इसी को देखते हुए अब कंपनी ने भारत में अपने कम कीमत वाले मोबाइल फोन लांन्च करने की घोषणा की है।
दरअसल, ऑफर्डेबल प्राइस में स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान खुद (OnePlus) वनप्लस ग्लोबल के सीईओ पीट लॉ ने एक ब्लॉगपोस्ट में किया है। उन्होंने इसमें कहा कि मैं यह अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हूं कि जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप एक्सपीरियंस की उम्मीद आप वनप्लस से करते हैं, वैसा एक्सपीरियंस हम अफॉर्डेबल स्मार्टफोन प्रोडक्ट लाइन में लाने जा रहे हैं। वनप्लस इंडिया के नये वाइस प्रेजिडेंट और चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर नवनीत नाकरा ने कहा कि ऑफर्डेबल प्राइस वाले स्मार्टफोन लाकर वनप्लस ज्यादा यूजर्स के साथ अपनी टेक्नॉलजी शेयर करना चाहती है।
इस वजह से कंपनी ने लिया यह फैसला
वहीं जानकारों की मानें तो काफी महंगे फोन लॉन्च कर आईफोन (IPHONE) को टक्कर देने वाली वनप्लस कंपनी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते मार्केट में आए बदलावों को देखते हुए ऑफर्डेबल यानि कम प्राइस वाले अपने फोन लांन्च करने की प्लानिंग की है। इसकी वजह अब ग्राहक अफॉर्डेबल प्राइस में डिवाइस मार्केट से फोन खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, वनप्लस की तरफ से नए स्मार्टफोन्स की प्राइस अभी तक साझा नहीं की गई है। वहीं सीएमआर के हेड प्रभु राम ने दावा किया कि लॉकडाउन के बाद से मार्केट में ग्राहक बड़ी खरीदारी से बच रहे हैं। वह कम दाम की चीजें ले रहे हैं। ऐसे में वनप्लस भी अफॉर्डेबल डिवाइसेज लॉन्च करने से जुड़ी ऐपल की स्ट्रैटजी को फॉलो कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS