किराने का सामान पहुंचाने वाली ग्रोफर्स नहीं करेगी शराब की होम डिलीवरी, सीईओ ने बताई ये वजह

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच ज्यादातर फूड व घर का राशन की डिलीवरी करने वाली ज्यादातर कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं धीरे धीरे लॉकडाउन खुलने के बाद भी परिस्थितियां ठीक न होने की वजह से (West Bengal) बंगाल सरकार ने शराब के ठेकों पर लगी भीड को हटाने के लिए (Home Delivery) होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। जिसके बाद कई (Food Delivery) फूड डिलीवरी कंपनी जैसे जोमैटों से लेकर बडी (E-Commerce Amazon) ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन भी ऑनलाइन शराब की डिलीवरी कर रही है, लेकिन ग्रोफर्स ने शराब की होम डिलीवरी करने से साफ इनकार कर दिया है। इसकी वजह कंपनी के सह संस्थापक की शराब डिलीवरी करने की इच्छा न होना है।
दरअसल, ऑनलाइन किराना प्लेटफार्म ग्रोफर्स ने कहा है कि वह शराब आपूर्ति कारोबार में प्रवेश करने की इच्छुक नहीं है। इसकी वजह कंपनी का मुख्य रूप से पारिवारों को सेवाएं देना है। गौरतलब है कि उसकी मुख्य प्रतिस्पर्धी बिगबास्केट एल्कोहल उत्पादों की आपूर्ति शुरू करने जा रही है। सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ग्रोफर्स, जो अभी देश के 27 शहरों में काम कर रही है। वह अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए अगले दो वर्षों के दौरान 2.5 से तीन करोड़ डॉलर तक निवेश करेगी।
ग्रोफर्स के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि हम मुख्य रूप से परिवारों को सेवाएं देते हैं। इसलिए शराब की होम डिलीवरी के बिजनेस में प्रवेश करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अमेजन और अलीबाबा के समर्थन वाली बिगबास्केट को शराब की आपूर्ति की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद इन्होंने शराब की होम डिलीवरी यहां शुरू भी कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS