Online Shopping Tips and Tricks: फॉलो कर लें ये 3 ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स, होगी हजारों रुपये की बचत!

Online Shopping Tips and Tricks: फॉलो कर लें ये 3 ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स, होगी हजारों रुपये की बचत!
X
Online Shopping Tips & Tricks: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।

आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन किए जाते हैं। यहां तक कि हमारी शॉपिंग भी अब ऑनलाइन होने लगी है। जहां पहले के समय में छोटी से छोटी चीज लेने के लिए बाजार जाना पड़ता था। वहीं, अब घर बैठे एक टैप से आप कुछ भी ऑनलाइन मंगवा लेते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स कई सारे आकर्षक ऑफर्स और डील्स होते हैं जो शॉपिंग करने को मजबूर कर देते हैं। अधिक डिस्काउंट्स ऑफर देखकर हम जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। हालांकि, कई बार कुछ गलतियों के कारण आप छूट में नहीं बल्कि अधिक कीमत में चीज को खरीद लेते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।

1. इन दिनों में शॉपिंग न करें

ऑनलाइन शॉपिंग कभी विकडेज में न करें। इन दिनों में आपको चीजों की कीमत किफायती नहीं बल्कि महंगी होती है। इसके पीछे का कारण ये होता है कि ज्यादा संख्या में यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे होते हैं।

2. आइटम को कार्ट में न करें सेव

अगर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको कोई चीज पसंद आती है तो उसे कार्ट में सेव न करें। अपने पसंदीदा आइटम को कार्ट में ऐड करके छोड़ने पर उसकी कीमत बढ़ सकती है। ऐसे में आप बिना कीमत पर ध्यान देकर अगर आइटम खरीद लेंगे तो आपको ये महंगा पड़ सकता है। इसलिए अगर कार्ट में सेव है भी तो पहली वाली कीमत को ध्यान में जरूर रखें।

3. ऐसे करें पेमेंट

ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें। इससे आपको हजारों रुपये का कैश बैक मिल सकता है या फिर चल रहे ऑफर के तहत हजारों रुपये की बचत भी हो सकती है। हालांकि, कैशबैक या अन्य तरह के ऑफर के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड के ऐप पर चेक करना होगा।

Tags

Next Story