शुरू हो गई Oppo K10 5g की पहली सेल, मात्र 3,499 रुपये में बनाए इसे अपना...

शुरू हो गई Oppo K10 5g की पहली सेल, मात्र 3,499 रुपये में बनाए इसे अपना...
X
पहले सेल में Oppo K10 5G को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप कम बजट वाला 5G फोन तलाश कर रहे हैं तो आज सही मौका है। 17,499 रुपये वाले इस फोन को सिर्फ 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

OPPO K10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। और वहीं Oppo के नए Oppo K10 5G की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। OPPO K10 5G अपने 4G वेरिएंट का अपग्रेडिड वर्जन है। OPPO K10 5G, स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन दोनों के मामले में OPPO A77 5G का रीबैज्ड वर्जन है।

पहले सेल में Oppo K10 5G को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप कम बजट वाला 5G फोन तलाश कर रहे हैं तो आज सही मौका है। 17,499 रुपये वाले इस फोन को सिर्फ 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

आईए पहले जान लेते है इसके फीचर्स:-

• डिवाइस ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 पर चलता है।

Oppo K10 5G 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

• डिवाइस का वजन 190 ग्राम है और इसलिए यह ना ज्यादा भारी है और ना ही ज्यादा हल्का।

Oppo K10 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

• साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

• 48MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप भी है।

• वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर है।

अब जानते है कि कैसे मिलेगा आपको डिस्काउंट:-

वैसे तो Oppo K10 5G 8 GB RAM+128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं आप फोन के फ्लिपकार्ट (Flipkart) से भी खरीदा सकते है। अगर आप SBI या बैंक ऑफ बड़ोदा के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। उसके बाद फोन की कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी। उसके बाद फोन पर 12,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं। लेकिन 12,500 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो। इस तरह से आपको ये फोन मात्र 3,499 रुपये में मिल सकता है।

Tags

Next Story