WhatsApp के जरिए ट्रेन में ऑर्डर करें खाना, जान लें यह आसान सा तरीका

WhatsApp के जरिए ट्रेन में ऑर्डर करें खाना, जान लें यह आसान सा तरीका
X
अब ट्रेन की यात्रा के दौरान आप अपना पसंदीदा खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे। इसके लिए आपको बस व्हाट्सऐप पर एक नंबर पर Hi का मैसेज टाइप करके भेजना होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको व्हाट्सऐप के जरिए ट्रेन में खाना ऑर्डर करने का तरीका आसान से स्टेप में बताएंगे।

Food delivery in Train: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योकि अब आप ट्रेन में ऑनलाइन फूड ऑर्डर (order food online) कर सकते है। इसके लिए आपको बस अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर एक नंबर पर मैसेज करना है और कुछ ही मिनटों के इंतजार के बाद आपकी सीट पर आपका पसंदीदा खाना पहुंच जाएगा।

दरअसल भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, IRCTC के फूड डिलीवरी सर्विस Zoop ने Jio Haptik के साथ हाथ मिला लिया है। इसके बाद अब यात्रियों को व्हाट्सऐप चैटबॉट सर्विस की सुविधा मिलेगी। यात्री पीएनआर नंबर की मदद से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी ऐप को भी डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। खास बात यह है कि यूजर्स चैट से ही रियल-टाइम फूड ट्रैकिंग कर पाएंगे। साथ ही सपोर्ट और फीडबैक की सुविधा भी चैट के जरिए मिल जाएगी।

Zoop WhatsApp Service का ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले आप PNR Number को +917042062070 अपने स्मार्टफोन में सेव करें।
  • इस सेव नंबर को व्हाट्सऐप पर खोलें और Hi टाइप करके सेड करें।
  • Hi भेजने के साथ ही आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आएंगे, आपको Order a Food के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको 10 अंकों को पीएनआर नंबर भरना हैं।
  • पीएनआर भरने के बाद डिटेल की पुष्टि करें।
  • इसके बाद आपसे उस स्टेशन की जानकारी ली जाएगी, जहां आप फूड डिलिवर करवाना चाहते हैं।
  • स्टेशन की डिटेल के बाद आपको रेस्तरां का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आप व्यू आइटम पर क्लिक करें और फूड आइटम का चुनाव करें।
  • फूड आइटम को सलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट के लिए कैश ऑन डिलिवर और ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपसे नाम और कॉलिंग नंबर की जानकारी ली जाएगी और इसके बाद आपका खाना ऑर्डर हो जाएगा।

Tags

Next Story