OYO ने शुरू की ओयो केयर सेवा, कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाइन की सुविधा देगी कंपनी

OYO ने शुरू की ओयो केयर सेवा, कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाइन की सुविधा देगी कंपनी
X
होटल सेवा कंपनी ओयो ने कहा कि उसने ओयो केयर नाम से एक नई सेवा जोड़ी है जिसमें कोविड के मरीजों और स्वाथ्य सवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी।

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल सेवा कंपनी ओयो (OYO) ने कहा कि उसने ओयो केयर (OYO Care) नाम से एक नई सेवा जोड़ी है जिसमें कोविड के मरीजों (Corona Patients) और स्वाथ्य सवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी। ओयो के संस्थापक एवं आयो कंपनी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतेष अग्रवाल ने कहा कि हमने ओयो केयर पहल शुरू की है ताकि हमारे अतिथियों (ग्राहकों) को अपने पड़ोस में ही ओयो का कमरा मिल जाए जहां वे अपने को पृथक रख सकें। उन्होंने उम्मीद जताई की ओयो की इस सुरक्षित सुविधा से स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और मरीजों के परिवारों का भार हल्का होगा और वायरस के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके लिए उसने करीब 30 अस्पतालों, कई सरकारी एजेंसियों ओर निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ अनुबंध किया है। ओयो इंडिया एवं दक्षिण एवं पूर्व एशिया के मुख्य कार्यकारी रोहित कपूर ने ट्वीट करके कहा कि उसकी यह सेवा कोरोना की रोकथाम और उपचार में लगे अग्रिम कतार के लोगों और रोगियों और परिजनों , हर किसी के लिए अस्पतालों के समीप ही उपलब्ध हो सकती है। ओयो इस समय भारत में स्थानीय नगर निकायों के कर्मचारियों को ठहराने की सुविधाएं प्रदान कर रही है। कंपनी दूसरे क्षेत्र से आने वाले यात्रियों के पृथकवास की सुविधा भी देगी।

चुनिंदा प्रोपर्टी को किया तैयार

कपूर ने बताया कि कंपनी ने सभी शहरों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए क्‍वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा प्रॉपर्टी को तैयार किया है। ओयो ने अपने असेट पार्टनर्स का धन्‍यवाद किया है, जिन्‍होंने इस कठिन समय में हेल्‍थकेयर की बढ़ती जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए आगे आए हैं।

Tags

Next Story