Cooking Oil: खाने का तेल अभी और भी होगा सस्ता!, एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा पाम ऑयल

Edible oil price in india: त्योहारों के सीजन (festive season) से पहले आम लोगों को महंगाई की मार से राहत मिल सकती है। अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में खाने के तेल की कीमतों (prices of edible oil) में अच्छी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं पाम ऑयल (palm oil) के भाव अपने एक साल के निचले स्तर पर है। हालांकि भारी गिरावट के बावजूद एफएमसीजी कंपनियां (FMCG Comapanies) इसका फायदा ग्राहकों को नहीं दे रही हैं। पाम ऑयल (Palm oil rates) के रेट जस के तस बने हुए है।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाम ऑयल की कीमत में बड़ी गिरावट के बाद भी एफएमसीजी कंपनियां राहत देने से इनकार कर रही है। इसको लेकर उनके पास अपना एक तर्क है। एफएमसीजी कंपनियों का कहना है कि कच्चा माल (raw material) महंगा मिल रहा है, ऐसे में रेट कम नहीं किए जा सकते है। हालांकि रॉ मैटेरियल के दाम में भी समय के साथ गिरावट आई है, लेकिन कंपनियों ने कहा है कि कच्चा माल उतना सस्ता नहीं हुआ है कि रेट में कमी की जाए। कंपनियों के लिए छोटे पैकेट्स के रेट भी कम करना मुश्किल हो रहा है।
खाने के तेल (Edible oil) सस्ता होने की संभावना
अंतराष्ट्रीय मार्केट में पिछले दिनों में पाम ऑयल के भाव 40 फीसदी तक कम हुए है। अभी के समय एक लीटर पाम ऑयल की कीमत 90 रुपये है। अच्छी बात यह है कि ग्लोबल मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद ड्यूटी पर भी छूट की सीमा बढ़ाई गई है। इसी के आधार पर कहा जा सकता है कि खाने का तेल सस्ता हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो त्योहार और शादी के सीजन में लोगों के लिए यह बड़ी राहत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS