अब डॉक्टर की सलाह के बिना भी मिल जाएंगी ये 16 दवाईयां, सरकार ने जारी किया ये नया नियम, जानिए कौन-कौन सी दवाईयां है शामिल

वैसे तो कोई भी दवाई खरीदने से पहले आपको डॉक्टलर की सलाह और उनका निर्देश लेना काफी जरूरी होता है, लेकिन अब सरकार इस नियम में कुछ बदलाव करने जा रही है। आम लोगों की लिए इस नियम में बदलाव होगा। वहीं इस बदलाव के बाद आप 16 तरह की दवाईयां बिना डॉक्टार की पर्ची के भी खरीद सकेंगे।
अक्सर बुखार, बदन दर्द आदि को कंट्रोल करने पर अधिकतर लोग पेरिसिटामोल (Paracetamol) ले लेते हैं। इससे दर्द में राहत भी मिलती है। ये ऐसी दवाई है जिसके लिए आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन इसके साथ एक बड़ी समस्या ये थी कि मेडिकल स्टोर से इसे लेने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची दिखानी पड़ती थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके ज्यादा यूज और लोगों की सहूलियत को देखते हुए सरकार अब पेरासिटामोल और आम इस्तेमाल वालीं 15 अन्य मेडिसिन को ओटीसी (OTC) लिस्ट में डालने जा रही है। ओटीसी का मतलब है ओवर द काउंटर (Over-the-counter) आसान शब्दों में कहें तो अब आपको इन दवाइयों को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
मंत्रायल के अधिकारियों ने बताया कि जिन 16 दवाओं के लिए प्रस्ता।व बनाया गया है उनमें पैरासिटामॉल 500, कुछ लेग्जेरटिव्स और फंगल क्रीम शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने प्रस्तामव पर लोगों से सलाह मांगी है, जो एक महीने के भीतर दी जा सकती है। वर्तमान में भी कई दवाएं मेडिकल स्टोेर पर बिना डॉक्ट र की पर्ची के भी मिल जाती हैं, लेकिन इसके लिए अभी कोई प्रॉपर कानून या नियम नहीं है।
अगर रिपोर्ट की मानें तो पेरासिटामोल (Paracetamol) के अलावा डायक्लोफेनेक (diclofenac), बंद नाक खोलने वाली दवा (nasal decongestants), एंटी-एलर्जिक (anti-allergics) दवा, एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट एजेंट, गिंगीवाइटिस के इलाज में काम आने वाला माउथवॉश क्लोरोहेक्साडाइन (Chlorohexidine), खांसी के इलाज में काम आने वाली दवा Dextromethorphan Hydrobromide Lozenges, एंटी बैक्टीरियल एक्नी फॉर्मुलेशन, एंटी फंगल क्रीम (Antifungal Cream), बंद नाक खोलने में काम आने वाली दवा, एनलजेसिक क्रीम फॉर्मुलेशन और एंटी एलर्जी कैप्सूल को आप बिना डॉक्टरी पर्ची के भी ले सकेंगे।
वहीं ओटीसी (OTC) कैटेगरी को लागू करने के लिए सरकार ने कुछ शर्त भी रखी है। इसके तहत दवा की दुकानों पर ओटीसी (OTC) कैटेगरी की दवाएं तभी बेची जा सकेंगी जब इसकी अवधि 5 दिन से ज्याुदा नहीं होगी। साथ ही अगर पांच दिन की दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिलता तो मरीज को डॉक्टार की सलाह लेना जरूरी होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS