Parle-G: सस्ता होने वाला है पारले-जी बिस्किट, कंपनी ने दिया यह बड़ा बयान

Parle-G: सस्ता होने वाला है पारले-जी बिस्किट, कंपनी ने दिया यह बड़ा बयान
X
आपकी फेवरेट बिस्किट पारले-जी अब सस्ता और बड़ा होने जा रहा है। कंपनी के सीनियर अधिकारी की ओर से बताया गया कि एग्रीकल्चर कमोडिटीज के कीमतों में गिरावट आने से बिस्किट के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है।

Parle-G Biscuit: पारले-जी बिस्किट (Parle-G Biscuit) भारत की सबसे फेवरेट बिस्किट में से एक है। बचपन से अभी तक न जाने कितने बार हमने इस बिस्किट को खाया होगा। सस्ता और अच्छा बिस्किट लेने की जब भी बात आती है तो जुबान पर पारले-जी का ही नाम सबसे पहले आता है। पारले-जी से जुड़ी अच्छी खबर यह है कि यह बिस्किट सस्ता होने जा रहा है।

पारले-जी बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स (Parle Products) के सीनियर कैटगरी हेड मयंक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 सालों के अंतर्गत कीमतों में कई बार उछाल देखने को मिला है। लेकिन कुछ दिनों से कृषि-वस्तुओं में लगातार आ रही गिरावट से रोजाना इस्तेमाल होने वाली पैकज्ड वस्तुओं की कीमतों में गिरावट शुरु होने की संभावना है। कीमतों में गिरावट नहीं आने की स्थिति में बिस्किट के पैकेट का साइज भी बढ़ाया जा सकता है।

कितना सस्ता होगा पारले-जी बिस्किट

मयंक शाह ने कहा कि अगर कृषि-वस्तुओं (agricultural commodities) की कीमतों में गिरावट का दौर जा रहा तो पैकेज्ड वस्तुओं की दरों में सीधा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिस्किट के दामों में 10 से 20 फीसदी तक की गिरावट आने की संभावना है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि अगर कीमतों में कटौती नही होती है तो बिस्किट के पैकेट के साइज को बढ़ाया जा सकता है। पैकेज्ड वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आने से लोगों को थोड़ी बहुत जरुर राहत मिलेगी। पारले प्रोडक्ट्स कंपनी पारले-जी बिस्किट के अलावा क्रैकजैक, मोनाको, हाइड एंड सीक, मेलोडी और मैंगो बाइट जैसे प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करती है।

82 साल पुरानी पारले कंपनी

पारले भारत की कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1929 में हुई थी। कंपनी का पूरा नाम प्रॉडक्टस प्राइवेट लिमिटेड और ब्रांड नेम पारले है। पारले-ग्‍लूको बिस्टिक कंपनी का एक प्रोडक्ट है, जिसको बनाने की शुरुआत 1938 में हुई थी। साल 1980 में कंपनी ने इस बिस्किट के नाम को शार्ट करके पारले जी कर दिया। यहां जी का मतबल ग्लूकोज से था। अभी मार्केट में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स बिक रहे है।

Tags

Next Story