ऑटोमोबाइल सेक्टर से हट रहा कोरोना का साया, वाहनों की बिक्री दर में आया 26.45 प्रतिशत का उछाल

कोरोनाकाल में बुरी तरह से प्रभावित हुई ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री अब धीरे धीरे पटरी पर आना शुरू हो गई है। इसमें कोरोना का साया हटता दिखाई दे रहा है। इसका दावा खुद ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सिआम ने किया है। सिआम के द्वारा जारी आकडों की मानें तो सितंबर माह में देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। इस माह वाहनों की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 2,72,027 इकाइयों पर पहुंच गई है। जबकि पिछले साल सितंबर 2019 में 2,15,124 खुदरा वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं दोपहियां वाहनों की बिक्री में भी 11.64 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
दरअसल, कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर चिंता गहरी थी। इसबीच ही अब धीरे धीरे इसमें आ रहे सुधार को लेकर कंपनियों से लेकर संगठन भी खुश है। इसी को लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सिआम ने सितंबर माह के आंकडें जारी कर बिक्री में आ रही तेजी पर खुशी जाहिर की है। इसमें उन्होंने बताया कि चार पहिया से लेकर दोपहिया के वाहनों की बिक्री दर में समय के साथ काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो इसमें अभी भी कोई ज्यादा सुधार नहीं है। इसमें 20.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सिआमे के अनुसार, सितंबर 2019 में 1,67,173 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि इस बार सितंबर माह की बात करें तो यह घटकर 1,33,524 वाहन रह गई है।
इसी तरह दोपहिया या चार पहिया वाहनों की बात करें तो इसमें धीरे धीरे तेजी आ रही है। दोपहिया वाहनों की बिक्री पर बात करें तो यह सितंबर 2019 में 16,56,658 यूनिट बिक्री हुई थी। जबकि इस बार इनमें 11.64 प्रतिशत के इजाफे के साथ यह 18,49,546 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इनमें दोपहिया वाहन यानि बाइक और स्कूटी शामिल हैं। इसके साथ ही सितंबर महीने में देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 2,72,027 इकाइयों पर पहुंच गयी है। इसमें सितंबर 2019 की बात करें तो 2,15,124 खुदरा वाहनों की बिक्री हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS